शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

दोस्ती सच्ची हो तो वक़्त रुक जाता है

दोस्ती सच्ची हो तो वक़्त रुक जाता है,
आसमान लाख ऊँचा हो मगर झुक जाता है,
दोस्ती में दुनिया लाख बने रूकावट,
दोस्ती सच्चा हो तो खुदा भी झुक जाता है|

गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

रहे दूर तो आपकी याद आयी

रहे दूर तो आपकी याद आयी,
खायी ठोकर तो आपकी याद आयी,
बुरे इन्सान मिले ज़िन्दगी में बहुत,
जब अच्छे इन्सान की बात आयी तो आपकी याद आयी|

बुधवार, 29 दिसंबर 2010

हमारी दोस्ती भी एक शीशे की तरह है

हमारी दोस्ती भी एक शीशे की तरह है,
जब भी इसे देखोगे आप ही आप नज़र आओगे,
पर अगर आपने इसे तोड़ा तो........
अपने आप को भी बिखरा हुआ पाओगे|

मंगलवार, 28 दिसंबर 2010

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए|

सोमवार, 27 दिसंबर 2010

यही तो खूबसूरत दोस्ती का नाता है

यही तो खूबसूरत दोस्ती का नाता है,
जो बिना किसी शर्त के जिया जाता है,
रहे दूरियां दरमियाँ तो परवाह नहीं,
आपको हर पल दिल से याद किया जाता है|

रविवार, 26 दिसंबर 2010

जब रात को याद दोस्त की आती है

जब रात को याद दोस्त की आती है,
सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस प्यारे दोस्त को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है|

शनिवार, 25 दिसंबर 2010

दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता

दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता,
दिल हो प्यासा तो पानी से गुजरा नहीं होता,
यही तो हमारी कमजोरी है,
हम सब के हो जाते है पर कोई हमारा नहीं होता|

शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010

हर रास्ता एक सफ़र चाहता है

हर रास्ता एक सफ़र चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है|

सोमवार, 20 दिसंबर 2010

दिल ने जो चाह कभी ना पाया

दिल ने जो चाह कभी ना पाया,
झूठी मुस्कान में हमेशा गम को छुपाया,
वैसे तो हर इन्सान तक़दीर को आजमाता है,
और एक हम है जिसको हर बार तक़दीर ने आजमाया|

रविवार, 19 दिसंबर 2010

कोई खुशियों की चाह में रोया

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों कि पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला है ये प्यार का,
कोई विश्वास के लिए रोया और कोई 
विश्वास कर के रोया|

शनिवार, 18 दिसंबर 2010

वादा है तुम्हारी खाश रहेगी

वादा है तुम्हारी खाश रहेगी,
यादों की झलक दिल के पास रहेगी,
नहीं भूलेंगे आपको और आपकी दोस्ती को,
जब तक आपके नाम की स्पेलिंग याद रहेगी|

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

सुबह कि ठण्ड कुछ याद दिलाती है

सुबह की ठण्ड कुछ याद दिलाती है,
हर फूल कि खुशबू एक जादू जगती है,
चाहो ना चाहो कितना भी पर,
दोस्तों कि याद सुबह होते ही आ जाती है|

जो तुने दिया उसे हम याद करेंगे

जो तुने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने कि फरियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम हर दिन खुदा से पहले तुझे याद करेंगे|

वक़्त के साथ हर चीज बदल जाती है

वक़्त के साथ हर चीज बदल जाती है,
हर याद पर धुल चढ़ जाती है,
लेकिन आपकी तस्वीर दिल के उस कोने में रहती है,
जहां सांस भी पूछ के जाती है|

गुरुवार, 16 दिसंबर 2010

दोस्ती के वादों को युही निभाते रहेंगे

दोस्ती के वादों को युही निभाते रहेंगे,
हम हर वक़्त आपको सताते-मनाते रहेंगे,
मर भी जाये तो क्या गम है,
हम आंसू बनकर आपकी आँखों में आते रहेंगे|

रविवार, 12 दिसंबर 2010

आपकी हसीं बड़ी प्यारी लगती है

आपकी हसीं बड़ी प्यारी लगती है,
आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है,
जुदा मत करना दिल से कभी हमें,
जान से भी प्यारी आपकी यारी लगती है|

शनिवार, 11 दिसंबर 2010

खुसबू आपकी दोस्ती को महका जाती है

खुसबू आपकी दोस्ती को महका जाती है,
आपकी हर बात हमको महका जाती है,
सांस तो बहुत देर लेते है आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है|

गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

दूर से वो सलाम कर गये

दूर से वो सलाम कर गये,
अपनी यादों का हमें गुलाम कर गये,
अपनी ज़िन्दगी देकर ख़रीदा था जिसे,
आज वो ही हमें नीलाम कर गये|

बुधवार, 8 दिसंबर 2010

ग़मों के आँच में आंसू बहाकर तो देखों

ग़मों के आँच में आंसू बहाकर तो देखों,
बनेगें रंग किसी पर डाल कर तो देखों,
तुम्हारे दिल कि चुभन जरुर कम होगी,
किसी के पांव से कांटे निकलकर तो देखों||

मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

जिसे हद से ज्यादा प्यार करो

जिसे हद से ज्यादा प्यार करो,
वो प्यार कि कदर नहीं करता,
प्यार कि कदर उनसे जानो,
जिन्हें कोई प्यार नहीं करता|

सोमवार, 6 दिसंबर 2010

ये हवा आपकी हँसी कि खबर देती है

ये हवा आपकी हँसी कि खबर देती है,
हमारे दिल को सुकून से भर देती है,
खुदा करे आप हमेशा खुश रहे,
क्योकि आपकी ख़ुशी हमें खुश कर देती है|

रविवार, 5 दिसंबर 2010

ज़िन्दगी कि किताब में जो पन्ने होते है

ज़िन्दगी कि किताब में जो पन्ने होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
खुशियों से सवर जाती है ज़िन्दगी,
बस रिश्ते प्यार से निभाने होते है|

शनिवार, 4 दिसंबर 2010

प्यार से हमें कोई गिला नहीं

प्यार से हमें कोई गिला नहीं,
क्योकि प्यार हमें कभी मिला नहीं,
हमने तो की है ज़िन्दगी में सिर्फ दोस्ती,
क्योकि दोस्तों से ज्यादा प्यार करने वाला 
हमें मिला नहीं|

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

हिचकिया दिलाकर ये कैसी उलझन बढ़ा रहे हो

हिचकिया दिलाकर ये कैसी उलझन बढ़ा रहे हो,
आँखें बंद है फिर भी नज़र आ रहे हो,
बस इतना बता दो हमें ....................
याद कर रहे हो या अपनी याद दिला रहे हो|

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

प्यारे से दोस्त हो आप

प्यारे से दोस्त हो आप,
हर पल मेरे साथ हो आप,
दोस्ती कि एक आस हो आप,
मन का एक विश्वास हो आप,
शायद इसलिए खास हो आप|

बुधवार, 1 दिसंबर 2010

इन आँखों को समझने वाला चाहिए

इन आँखों को समझने वाला चाहिए,
रोते हुए दिल को हँसाने वाला चाहिए,
यूँ तो मिल जाते है दोस्ती जताने वाले बहुत,
हमें तो दोस्ती निभाने वाला चाहिए|

मंगलवार, 30 नवंबर 2010

कोई-कोई साथ इतना खास होता है

कोई-कोई साथ इतना खास होता है,
नज़रों से दूर पर यादों में पास होता है,
कभी-कभी ही आता है पैगाम उनका,
पर हर पैगाम से अपनेपन का एहसास होता है|

सोमवार, 29 नवंबर 2010

प्यार वफ़ा सब कुछ मिटा दिया होता

प्यार वफ़ा सब कुछ मिटा दिया होता,
आपका नाम तक भुला दिया होता,
अगर याद आपकी दिल में ना होती तो
कसम से..
खुद को भी जला दिया होता|

रविवार, 28 नवंबर 2010

सितारों के चादर ने सूरज को सुलाया है

सितारों के चादर ने सूरज को सुलाया है,
चाँद को रात का मेहमान बनाया है,
कोई इंतजार कर रहा है मेरे सन्देश का,
ठंडी हवाओं ने अभी-अभी मुझे बताया है|

शनिवार, 27 नवंबर 2010

दोस्ती भी क्या चीज़ होती है

दोस्ती भी क्या चीज़ होती है,
मगर ये भी किसी-किसी को नसीब होती है,
पकड़ लेते है जो दामन इसका,
समझो दुनिया उसके करीब होती है|

शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता

दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता,
दिल हो प्यासा तो पनी से गुजरा नहीं होता,
यही तो हमारी कमजोरी है,
हम सबके हो जाते है,लेकिन कोई हमारा नहीं होता|

गुरुवार, 25 नवंबर 2010

कभी किसी से जिक्र-ए-जुदाई मत करना

कभी किसी से जिक्र-ए-जुदाई  मत करना,
इस दोस्त से कभी रुसवाई मत करना,
जब दिल भर जाये हमारे प्यार से तो,
बता देना,बिना बताएं बेवफ़ाई मत करना|

मंगलवार, 23 नवंबर 2010

वक़्त बहुत कम है साथ बिताने में

वक़्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे ना गवाना रूठने मनाने में,
दोस्ती तो आपसे बना ही ली है हमने,
बस थोड़ा साथ देना इसे निभाने में|  

सोमवार, 22 नवंबर 2010

हम दोस्ती कि नुमाईस नहीं करते

हम दोस्ती कि नुमाईस नहीं करते,
हम लफ़्ज़ों कि पैमाइश नहीं करते,
जिसे चाहते है दिल से चाहते है,
बदले में चाहत कि फरमाइश नहीं करते|

रविवार, 21 नवंबर 2010

मुस्कराती रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी

मुस्कराती रहे ये ज़िन्दगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह तुम्हारी|

शुक्रवार, 19 नवंबर 2010

सूरज निकला तो झलक तेरी पायी

सूरज निकला तो झलक तेरी पायी,
हवाओं के झोकों में खुशबू तेरी आयी,
तेरे ना आने का हमें गम रहता है,
मगर मेरा गम कम करने तेरी यादें चली आयी|

ज़िन्दगी देने वाला नाता तोड़ गए

ज़िन्दगी देने वाला नाता तोड़ गए,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गए,
जब जरुरत थी हमें हमसफ़र कि तो,
साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गए|

गुरुवार, 18 नवंबर 2010

माना कि भुलाना हमारी आदत ही सही

माना कि भुलाना हमारी आदत ही सही,
मगर आपको भूल जाना हमारे बस में नहीं,
दिल चाहे तो आजमां के देख लो,
हम जीना भूल जायेंगे पर आपको नहीं|

बुधवार, 17 नवंबर 2010

फूलों कि वादियों में बसेरा हो आपका

फूलों कि वादियों में बसेरा हो आपका,
सितारों के आगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है एक दोस्त की अपने दोस्त के लिए,
कि हमसे भी खूबसूरत हो नसीब आपका|

मंगलवार, 16 नवंबर 2010

फरेब था हसीं में,आशिक़ी समझ बैठे

फरेब था हसीं में,आशिक़ी समझ बैठे,
मौत को ही ज़िन्दगी समझ बैठे,
यह मजाक था या बदनसीबी हमारी,
दो मीठी बातों को चाहत समझ बैठें|

सोमवार, 15 नवंबर 2010

खुशियों के रंग भर देती है दोस्ती

खुशियों के रंग भर देती है दोस्ती,
 होठों पर मुस्कान सजा देती है दोस्ती,
 ज़िन्दगी में आये कितने ही गम,
 हर गम को अपने प्यार से मिटा देती है दोस्ती|

शनिवार, 13 नवंबर 2010

अनजाने में हम अपना दिल गवा बैठे


अनजाने  में  हम  अपना  दिल  गवा  बैठे,
इस  प्यार  में  कैसा धोखा  कर  बैठे,
उनसे  क्या  गिला  करे  भूल  हमारी  ही  है,
जो  बिना  दिल वालों  से  दिल  लगा  बैठे||

शुक्रवार, 12 नवंबर 2010

काफी है हुस्न दिल को बहलाने के लिए

काफी  है  हुस्न  दिल  को  बहलाने  के  लिए ,
मोहब्बत  कर लो  दिल  को  दुखाने  के  लिए ,
चाहे  भले  पड़े  गम  से  वास्ता ,
एक  हम  जैसा  दोस्त  रखना, 
सब  गमो  को  भुलाने  के  लिए||

मंगलवार, 9 नवंबर 2010

काश दिल कि आवाज़ में इतना...

काश  दिल  कि  आवाज़  में  इतना  असर  हो  जाये  कि  हम  जिसे
याद  करे  उसे  खबर  हो  जाये,
रब  से  यही  दुआ  है  मेरी  कि  आप  जिसे  चाहे  वो  आप  का
हमसफ़र  हो  जाये ||

सोमवार, 8 नवंबर 2010

रूठने का हक आप रखते है

रूठने   का  हक  आप  रखते  है  मनाने  कि  चाहत  हम
रखते  है ,
आपके  होटों  पे  मुस्कराहट  यु  ही  बनी  रहे  यही  दुआ  रब
से  हम  रोज़  करते  है ||

रविवार, 7 नवंबर 2010

वो लौट आएगा तेरी ज़िन्दगी में

वो  लौट  आएगा  तेरी  ज़िन्दगी  में,
जिसका  इंतज़ार  तुझे  आज  भी  है,
माना  वक़्त  ने  कि  है  बेवफाई  तुझसे
लेकिन  मेरी  दुआओं में  असर  आज  भी  है ||

शुक्रवार, 5 नवंबर 2010

नज़रे ना होती तो नज़ारा ना होता

नज़रे  ना  होती  तो  नज़ारा  ना  होता,
दुनिया  में  हसीनो  का  गुज़ारा  ना  होता,
हमसे  यह  मत  कहो  कि  दिल  लगाना  छोड़  दे,
जाके  खुदा  से  कहो  हसीनो  को  बनाना  छोड़  दे ||

बुधवार, 3 नवंबर 2010

रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं

रब  से  आपकी  ख़ुशी  मांगते  हैं,
दुआओं  में  आपकी  हंसी  मांगते  हैं,
सोचते  हैं  क्या  मांगें  आपसे,
चलो  आपकी  उम्र  भर  कि
दोस्ती  मांगते  हैं ||

सोमवार, 1 नवंबर 2010

लहर आती है किनारे से पलट जाती है

लहर  आती  है  किनारे  से  पलट  जाती  है,
याद  आती  है  दिल  में  सिमट  जाती  है,
फर्क  इतना  है  कि  लहर  बेवक्त  आती   है,
और  आप  कि  याद  हर  वक़्त  आती  है ||

शनिवार, 30 अक्तूबर 2010

मेरे अल्फाजों को झूठ मत समझना

मेरे  अल्फाजों  को  झूठ  मत  समझना,
याद  आती  है  बहुत  जल्दी  मिलने  कि  दुआ  करना,
जी  रहा  था  तुम्हारे  नाम  पर,
मर  जाऊ  तो  बेवफा  मत समझना ||

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2010

लम्हे ये सुनहरे कल साथ हो ना हो

लम्हे  ये  सुनहरे  कल  साथ  हो  ना  हो ,
कल  में  आज  जैसी  बात  हो  ना  हो ,
यादों  के  हसीन  लम्हे  दिल  में  रहेंगे ,
तमाम  उम्र  चाहे  मुलाक़ात  हो  ना  हो ||

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2010

रेत पे लिखना तो आदत है हमारी

रेत  पे  लिखना  तो  आदत  है  हमारी  इसीलिए  तो   सागर
से  दुश्मनी  है  हमारी ,
चाहे  वो  लाख  बार  आपका  नाम  मिटाए ,
आपको  भुलाना  तकदीर
नहीं   हमारी ||

रविवार, 24 अक्तूबर 2010

जब  कोई  ख्याल  दिल से  टकराता  है  दिल  ना  चाहकर
भी  खामोश  रह  जाता  है ,
कोई  सब  कुछ  कहकर  प्यार  जताता  है  तोह  कोई  कुछ  
ना कहकर  भी  प्यार  निभाता  है ||

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2010

क्यूँ किसी कि ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है

क्यूँ  किसी  कि  ख़ामोशी मुझे  खामोश  कर  जाती  है ,
क्यूँ  उसकी   उदासी  मुझे   उदास  कर  जाती   है ,
क्या  रिश्ता  है  उसका   मेरा  जो  मुझे   उसकी   याद  
हर  पल  आ जाती  है |

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2010

कौन है जो मंजिल से दूर नहीं

कौन है जो मंजिल से दूर नहीं,
कौन है जो ज़िन्दगी से मजबूर नहीं,
गुनाह तो सभी करते है,
हमारी नज़र में तो खुदा भी बेक़सूर नहीं|

बुधवार, 20 अक्तूबर 2010

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िन्दगी है

फूल  बनकर  मुस्कुराना  ज़िन्दगी  है ,
मुस्कुराके  गम  भुलाना  ज़िन्दगी  है ,
मिलकर  लोग  खुश  होते  है  तो  क्या  हुआ ,
बिना  मिले  दोस्ती  निभाना  भी  ज़िन्दगी  है |

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2010

किसी के दुःख का एहसास है हम

किसी के दुःख का एहसास है हम,
ज़िन्दगी का सुनहरा साज़ है हम,
अक्सर दूसरों को ख़ुशी देने कि 
कोशिश करते है,
जबकि खुद पल भर कि ख़ुशी के
मोहताज़ है हम|

सोमवार, 18 अक्तूबर 2010

खफा है क्या मुझसे ??

नमस्कार दोस्तों!
क्या आप लोगों को एक टिप्पणी देने में भी
कठिनाई होती है,
कृपया करके आप लोग अपनी बहुमूल्य टिप्पणियाँ देकर
मेरा हौसला बढ़ाएं|

रविवार, 17 अक्तूबर 2010

ज़िन्दगी एक पल है

ज़िन्दगी एक पल है,
जिसमे आज है ना कल है,
जी लो इसको  इस  तरह  कि,
जो भी आप से मिले,वो यही कहे...
बस यही मेरी ज़िन्दगी का सबसे हसीन पल है|

शनिवार, 16 अक्तूबर 2010

तुम क्या जानो क्या है तन्हाई

तुम क्या जानो क्या है तन्हाई,
इस टूटे हुए पत्ते से पूछो क्या है जुदाई,
यू बेवफा का इल्जाम ना दे ज़ालिम,
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद ना आयी|

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2010

एक नज़र भी देखना गवारा नहीं उसे

 एक नज़र भी देखना गवारा नहीं उसे,
ज़रा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो दूर से देखती रही डूबना मेरा,
हम भी खुद्दार थे इसलिए पुकारा नहीं उसे|

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2010

तमन्ना जब किसी की नाकाम हो जाती है

तमन्ना जब किसी की नाकाम हो जाती है,
ज़िन्दगी उसकी एक शाम हो जाती है,
दिल के साथ दौलत का होना भी जरुरी है,
वर्ना गरीब कि मोहब्बत नीलाम हो जाती है|

बुधवार, 13 अक्तूबर 2010

कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी

कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ मांग कर तो देखो.......
होठों पर हंसी और हथेली पर जान होगी|

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2010

काफी वक़्त लगा हमें आप तक आने में

काफी वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
काफी फरियाद कि खुदा से आपको पाने में,
कभी   दिल   तोड़कर   मत    जाना..........
हमने उम्र लगा दी आप जैसे दोस्त बनाने में|

सोमवार, 11 अक्तूबर 2010

क्यू दिल के मेरे टुकड़े कर दिये

क्यू  दिल  के  मेरे  टुकड़े  कर  दिये,
क्यू  मेरे  आंसू  को  अपनी  मुस्कान  से  बहा  दिये,
गुनाह  क्या  था  मेरा  बस  चाहना  तुम्हे,
क्यू  मेरी  ज़िन्दगी  में  तुने  दर्द  भर दिये |

रविवार, 10 अक्तूबर 2010

वो खुद नहीं जानते वो कितने प्यारे है

वो खुद नहीं जानते वो कितने प्यारे है,
जान है हमारी और जान से प्यारे है,
लोगो के कहने से क्या होता है,
वो कल भी हमारे थे और आज भी हमारे है|

ना कोई किसी से दूर होता है

ना कोई किसी से दूर होता है,
ना कोई किसी के करीब होता है,
ज़िन्दगी खुद ही नजदीक ला देती है,
जब कोई किसी के नसीब में होता है|

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2010

यु तो हर फूल में मधुरस नहीं होता

यु  तो  हर  फूल  में  मधुरस  नहीं  होता,
चाँद  भी  कभी  चांदनी  के  पास  नहीं  होता,
जी  चाहता  है  तुम  से  दोस्ती  कर  लू,
मगर  हर  शख्स  पर  ऐतबार  नहीं  होता|

गुरुवार, 7 अक्तूबर 2010

ये मेरी मोहब्बत का कुसूर है

ये  मेरी  मोहब्बत  का  कुसूर  है,
कि  आज  वो  मुझसे  दूर  है,
हद  से  ज्यादा  चाहता  हूँ  उसको,
ये  ही  मेरी  सबसे  बड़ी  भूल  है 

ज़िक्र उनका ही आता है मेरे हर फ़साने में

ज़िक्र उनका ही आता है मेरे हर फ़साने में,
जिनको इतना याद करते है ज़माने में,
तन्हाई में उनकी ही यादों का सहारा मिला,
नाकामयाब रहे जिन्हें हम भूल जाने में|

बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

दिल आपकी याद में उदास है

दिल आपकी याद में उदास है,
कम से कम आपसे बात हो इसकी आस है,
जाने कितने लोग हमारे पास है,
क्योकि आपकी यादें ही कुछ खास है|

रविवार, 3 अक्तूबर 2010

दिल की गलियों में ज़िन्दगी लौट आएगी

दिल की गलियों में ज़िन्दगी लौट आएगी,
बिखरी हुई ख़ुशी फिर स्वर जाएगी,
हम दुआ ऐसी करेंगे आपके लिए,
कि तक़दीर भी आपके सामने सर झुकाएगी|

शनिवार, 2 अक्तूबर 2010

निकल आये है आंसू रोने से पहले

निकल आये है आंसू रोने से पहले,
 टूट जाते है सब ख्वाब सोने से पहले,
कहते है कि प्यार एक सजा है,
काश कोई रोक सकता इसको होने से पहले|

मेरे ब्लॉग का नया टेम्पलेट

दोस्तों आज मैंने अपने ब्लॉग के टेम्पलेट को नया रूप 
दे दिया है,
यह टेम्पलेट कैसा लग रहा है जरुर बताना,
धन्यवाद 

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010

जो पल-पल जले वो 'रोशनी'

जो पल-पल जले वो 'रोशनी'
जो पल-पल महके वो 'खुसबू'
जो पल-पल धडके वो 'दिल'
जो पल-पल याद आये वो हो 'आप'|

मंगलवार, 28 सितंबर 2010

दोस्ती किसी कि रियासत नहीं होती

दोस्ती किसी कि रियासत  नहीं होती,
मौत किसी कि अमानत नहीं होती,
संभाल कर रखना हमारी सल्तनत में कदम,
यहाँ दोस्ती तोड़ने वालों कि ज़मानत नहीं होती|

सोमवार, 27 सितंबर 2010

मेरी वेबसाइट का नया पता

दोस्तों मैंने आज अपनी वेबसाइट को नया डोमेन नेम दे
दिया है,
आज से मेरी साईट का पता www.hindishayri.co.cc रहेगा,
उम्मीद है यह पता आपको पसंद आएगी क्योंकि यह छोटा और आसान है|
 

यु तो गम में भी हँस लेते है हम

यु तो गम में भी हँस लेते है हम,
आज क्यों बेवजह ही रोने लगे है हम,
बरसों से हथेलिया खाली ही रही मेरी,
फिर आज क्यों लगा कि सब खोने लगे है हम|

रविवार, 26 सितंबर 2010

नाराज़ होकर ज़िन्दगी से नाता नहीं तोड़ते

नाराज़ होकर ज़िन्दगी से नाता नहीं तोड़ते,
मुश्किल हो राह फिर भी मंज़िल नहीं छोड़ते,
तन्हा ना समझना खुद को कभी,
हम उनमे से है जो कभी साथ नहीं छोड़ते|

शनिवार, 25 सितंबर 2010

एक दिल ने आँख से पूछा तू दोस्ती में इतनी क्यूँ खोई है

एक दिल ने आँख से पूछा तू दोस्ती में इतनी क्यूँ खोई है,
तब आँख से आवाज आयी कि दोस्त ने दी है सारी खुशिया,
वर्ना प्यार करके तो हर कोई रोया है|

गुरुवार, 23 सितंबर 2010

इंतजार के पल बिताना मुश्किल है

इंतजार के पल बिताना मुश्किल है,
बीते हुआ लम्हे वापस लाना मुश्किल है,
जो एक बार बस जाये दिल में धड़कन बनकर,
वो प्यार दिल से भुलाना मुश्किल है|

बुधवार, 22 सितंबर 2010

बैठे है तन्हा उनकी आस में

बैठे है तन्हा उनकी आस में,
कुछ नहीं यादों के अलावा हमारे पास में,
सोचते है क्या हुआ जो वो नहीं हमारे पास में,
रेगिस्तान भी तो जीता है बरसात कि आस में|

मंगलवार, 21 सितंबर 2010

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे,
हम वो नहीं जो तुमसे नाता तोड़ देंगे,
हम तो तेरे वो दोस्त है जो कि...
तेरी साँसे रुक जाएगी तो अपनी साँसे जोड़ देंगे|

सोमवार, 20 सितंबर 2010

आपकी उम्मीद को नाकाम ना होने देंगे

आपकी उम्मीद को नाकाम ना होने देंगे,
आपकी कही बात को बदनाम ना होने देंगे,
हमारी ज़िन्दगी में सूरज निकले या ना निकले,
पर आपकी ज़िन्दगी में शाम ना होने देंगे|


माना कि वक़्त हमें याद करने का नहीं

माना कि वक़्त हमें याद करने का नहीं,
फिर बेवक्त ही याद कर लिया करो,
माना कि आपके आस-पास सारी दुनिया है,
कभी मेरी भी कमी का एहसास कर लिया करो|

रविवार, 19 सितंबर 2010

एक सुनहरे कल में हर ख़ुशी आपकी हो

एक सुनहरे कल में हर ख़ुशी आपकी हो,
ज़िन्दगी के सफ़र में हर मंजिल आपकी हो,
एक पल में हँसा दे जो सारे जहां को,
खुदा करें वो मुस्कराती हुई हसीं आपकी हो|

समुन्दर ने लड़की से पूछा मोहब्बत का सिला क्या होता है

समुन्दर ने लड़की से पूछा मोहब्बत का सिला क्या होता है,
दूसरी तरफ से किनारा बोला उससे क्या पूछता है,
उस आशिक से पूछ जो मेरे पास बैठकर रोता है|

शनिवार, 18 सितंबर 2010

एक दोस्त एक दोस्त के लिए क्या होता है

एक दोस्त एक दोस्त के लिए क्या होता है,
शायद प्यार से भी बढ़कर होता है,
तभी तो..राधा रोती थी कृष्ण के लिए,
लेकिन कृष्ण तो सुदामा के लिए रोता था|

मोहब्बत करने वालों को इंकार अच्छा नहीं लगता

मोहब्बत करने वालों को इंकार अच्छा नहीं लगता,
दुनिया वालों को इकरार अच्छा नहीं लगता,
जब तक लड़की-लड़का भाग ना जाये,
इन सबको प्यार अच्छा नहीं लगता|

शुक्रवार, 17 सितंबर 2010

प्यार उसे करो जो तुम्हे प्यार करे

प्यार उसे करो जो तुम्हे प्यार करे,
खुद से ज्यादा तुम पर ऐतबार करे,
तुम बस एक बार कहो कि रुको दो पल..
और वो उन दो पलों के लिए पूरी ज़िन्दगी इंतजार करे|

दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं

दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं,
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
दोस्ती  क्या है पूछो दोस्तों से,
दोस्ती वो अनमोल मोती है बिकता नहीं|

बुधवार, 15 सितंबर 2010

खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी

खामोशियों  में  एक  अदा  इतनी  प्यारी  लगी,
आपका  प्यार  हमें  सबसे  न्यारा  लगा,
ये  ना  टूटे  कभी  ये  दुआ  है  हमारी,
क्योकि ये एक चीज़ दुनिया में हमें हमारी लगी|

हमें अपने दोस्तों पर विश्वास है

हमें अपने दोस्तों पर विश्वास है,
वो दूर होकर भी हमारे पास है,
कुछ देर पहले मौत आयी और चली गयी,
बोली तेरे दोस्तों कि दुआ तेरे साथ है|

सोमवार, 13 सितंबर 2010

दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है

दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश............,
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है|

हँसाकर किसी दिन रुला मत देना

हँसाकर किसी दिन रुला मत देना,
खास बनाकर गैर बना मत देना,
माना कि रोज़ आपसे मिल नहीं पते,
इसी बात का बहाना बनाकर भुला ना देना|

शनिवार, 11 सितंबर 2010

ना वो सपना देखो जो टूट जाये

ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामों जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को इतना करीब कि,
उसके दूर जाने से इन्सान खुद से रूठ जाये|

शुक्रवार, 10 सितंबर 2010

दिल का दर्द जब पनाहों पर उतर जाता है

दिल का दर्द जब पनाहों पर उतर जाता है,
एक आंसू भी दरिया बन जाता है,
दिल के टूटने की आवाज भी नहीं होती,
और सारा दर्द गजल बन जाता है|

जो रहते है दिल में वो जुदा नहीं होते

जो रहते है दिल में वो जुदा नहीं होते,
कुछ एहसास लफ्जों से बयां नहीं होते,
एक हसरत है की आपको सताए,
क्योकि एक आप ही हो जो कभी कफा नहीं  होते|

गुरुवार, 9 सितंबर 2010

तेरी दोस्ती का शिला हर हल में देंगे

तेरी दोस्ती का शिला हर हल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल कहे की तुम हो बेवफा तो दोस्त,
दिल को भी सिने से निकाल देंगे|

बुधवार, 8 सितंबर 2010

खुश नहीं हूँ फिर भी सबको खुश रखता हूँ

खुश नहीं हूँ फिर भी सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबका ख्याल रखता हूँ,
मालूम नहीं कोई मोल रिश्तों का,
फिर भी रिश्ता अनमोल रखता हूँ|

मंगलवार, 7 सितंबर 2010

ये रिश्ता है आपका या रिश्तों में आप हो

ये रिश्ता है आपका या रिश्तों में आप हो,
ये याद है आपकी या यादों में आप हो,
जानते नहीं हम बस इतना बता दो कि..
 ....आप दोस्त हो हमारे,
या दोस्ती का मतलब ही आप हो|

सोमवार, 6 सितंबर 2010

उसकी याद में हम बरसों रोते रहे

उसकी याद में हम बरसों रोते रहे,
बेवफा वो निकले बदनाम हम होते रहे,
प्यार में मदहोशी  का आलम तो देखिये,
धुल चेहरे पर थी और हम आइना धोते रहे|

ये किस तरह याद आ रहे हो

ये किस तरह याद आ रहे हो,
आँखें बंद है फिर भी नज़र आ रहे हो,
ना जाने क्यू ऐसा लगता है जैसे,
सामने खड़े हो और सिंग हिला के,
'आर्बिट' चबा रहे हो|

रविवार, 5 सितंबर 2010

जब खामोश आँखों से बात होती है

जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है|

तलाश करो तुम्हे कोई मिल जायेगा

तलाश करो तुम्हे कोई मिल जायेगा,
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
जरुर कोई चाहत की नज़र तुम्हे से देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लायेगा|

शनिवार, 4 सितंबर 2010

कभी हँसाता है वक़्त

कभी हँसाता है वक़्त,
कभी रुलाता है वक़्त,
हर वक़्त की याद दिलाता है यह वक़्त,
चाहो या ना चाहो पर,
आपका ना होने का एहसास दिलाता है यह वक़्त|

यार अपनी जुदाई होगी

यार अपनी जुदाई होगी,
यह अफवाह किसी दुसमन ने उड़ाई होगी,
प्यार करेंगे तुम्हे तुम्हारे सपनो में आकर,
आखिर इतनी जगह तो हमने बनायीं होगी|

शुक्रवार, 3 सितंबर 2010

दोस्ती कि अनदेखी सूरत है आप

दोस्ती कि अनदेखी सूरत है आप,
किसी ज़िन्दगी की जरुरत है आप,
खूबसूरत तो फूल भी बहुत है,
मगर किसी के लिए फूल से भी खूबसूरत है आप|

बेजान फूल को खुशबू देना कोई आपसे सीखे

बेजान फूल को खुशबू देना कोई आपसे सीखे,

रोते हुए को हँसाना कोई आपसे सीखे,
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है,
पर दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे|

गुरुवार, 2 सितंबर 2010

याद आयी मुझे जब उसकी

याद आयी मुझे जब उसकी,
दिल ने महसूस की कमी उसकी,
ये आरजू नहीं कि उसको सताए हम,
बस इतना काफी है..,
उसको दो पल के लिए याद आये हम|

कुछ यादें याद रखना...

कुछ यादें याद रखना...कुछ बातें याद रखना,
उम्र भर हम साथ रहे ना रहे,
हम साथ थे कभी.......,
ये उम्र भर याद रखना |

मंगलवार, 31 अगस्त 2010

दोस्ती यकीन पे टीकी होती है

दोस्ती यकीन पे टीकी होती है,
ये दीवार बड़ी मुश्किल से कड़ी होती है,
कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना रिश्तों की किताब,
दोस्ती खून की रिश्तों से लिखी होती है|

दोस्ती कि अनदेखी सूरत है आप

दोस्ती कि अनदेखी सूरत है आप,
किसी ज़िन्दगी कि जरुरत है आप,
खुबसूरत तो फूल भी बहुत है,
मगर किसी के लिए फूल से भी खुबसूरत है आप|

शनिवार, 21 अगस्त 2010

सूरज की किरण रोशनी लाती है

सूरज की किरण रोशनी लाती है,
उठते ही आप की याद आती है,
हम जाग गए आपकी यादों की दस्तक से,
अब देखना यह है की आपको हमारी याद कब आती है|

गुरुवार, 19 अगस्त 2010

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही ना हो

वो बात क्या करू जिसकी खबर ही ना हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही ना हो,
कैसे कह दू आपको लाग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही ना हो|

भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताएं

भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताएं,
आपकी अहमियत क्या है ये कैसे समझाएं,
आसमान से ऊँचा है रिश्ता अपना,
ये छोटे से सन्देश में कैसे समझाएं|

बुधवार, 18 अगस्त 2010

उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया

उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया,
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धड़कना छोड़ दिया|

खुश है वो हमको याद ना करके

खुश है वो हमको याद ना करके,
हंस रहे है वो हमसे बात ना करके,
ये हंसी उनके होठों से कभी ना जाये,
खुदा करे वो हमारी मौत पर भी मुस्कराएँ|

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाब में आपको वो चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत है जरा सोच कर करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देहा|

मैं वापस आ गया हूँ,

हाय दोस्तों मैं अब वापस अपने ब्लॉग पर आ गया हूँ,
अब से आप लोगो को मैं निरंतर अपनी सेवा दूंगा,

बुधवार, 7 जुलाई 2010

प्यार में मौत से डरता कौन है

प्यार में मौत से डरता कौन है,
प्यार तो ज़िन्दगी है,इसमें मरता कौन है,
हम तो कर दे प्यार में जान भी कुर्बान,
पर पता तो चले हम से प्यार करता कौन है|

शुक्रवार, 2 जुलाई 2010

दोस्ती कि गलियों में कोई गम ना हो

दोस्ती कि गलियों में कोई गम ना हो,
हमारा ये प्यार कभी कम ना हो,
बस यही है दुआ तुम खुश रहो,
क्या पता यह सन्देश भेजने वाला,
कल हो ना हो|

सोमवार, 28 जून 2010

आज मौसम को क्या हो गया

आज मौसम को क्या हो गया,
दोस्त मेरा जाने कहा खो गया,
हम तो उनके सन्देश का इंतजार करते रह गए,
पर लगता है कोई और उनके सन्देश का हक़दार हो गया|

रविवार, 27 जून 2010

मैं वक़्त कि हलचलों का साफ़ आइना हूँ

मैं वक़्त कि हलचलों का साफ़ आइना हूँ,
यूँ झलक तुमको तुम्हारी दिखता हूँ,
दर्द को आवाज देना काम है मेरा,
लोग कहते है मैं कविता बनता हूँ|

शनिवार, 26 जून 2010

दोस्तों मैं आज दिल्ली जा रहा हूँ

दोस्तों मैं आज दिल्ली जा रहा हूँ,
इसलिए मैं २-३ दिनों तक पोस्ट नहीं कर सकता,
असुविधा के लिए खेद है|

गुरुवार, 24 जून 2010

आपकी एक मुस्कराहट से हम होश गवां बैठे

आपकी एक मुस्कराहट से हम होश गवां बैठे,
 हम होश में आने ही वाले थे कि
 आप फिर मुस्करा बैठे|

अपनों कि याद से बड़ी कोई दौलत नहीं होती

अपनों कि याद से बड़ी कोई दौलत नहीं होती,
साथ रहना ही अपनों कि जरुरत नहीं होती,
दूरिया कर देती है यादों को जिंदा,
वर्ना यादों कि कोई कीमत नहीं होती|

आपको दिल से सलाम करते है

आपको दिल से सलाम करते है,
ज़िन्दगी का हर लम्हा आपके नाम करते है,
यह और बात है कि आपसे थोड़ा दूर है हम,
मगर याद तो सुबह-शाम करते है|

बुधवार, 23 जून 2010

दुनिया में जीने के बहाने हजार होते है

दुनिया में जीने के बहाने हजार होते है,
जो जीता है बिना दोस्ती के वो बेकार होते है,
जो करते है सच्चे दोस्ती की कदर,
बस वही तो दोस्ती के हक़दार होते है|

मंगलवार, 22 जून 2010

दिल में दीप जलाने से क्या फायदा

दिल में दीप जलाने से क्या फायदा,
रख में आग जलाने से क्या फायदा,
जब आपको आती नहीं हमारी याद तो,
याद दिलाने से क्या फायदा|

आप की कमी भी है,आप का एहसास भी है,

आप की कमी भी है,
आप का एहसास भी है,
आप दूर भी है,
आप पास भी है,
खुदा ने यु नवाज़ा आपके प्यार से,
मुझे गुरुर भी है,
और नाज़ भी है|

सोमवार, 21 जून 2010

एक खतरनाक विडियो क्लिप जरुर देखें

दोस्तों यह विडियो एक हालीवूड फिल्म से ली गयी है जो 
की बहुत ही खतरनाक है आप खुद ही देख 
लीजिये आपका मन जरुर दहल जायेगा,

यहाँ से डाउनलोड करें,

किसी दर्द को संभाल पाना आसान नहीं

किसी दर्द को संभाल पाना आसान नहीं,
हसते हुए हर पल बिता पाना आसान नहीं,
ज़िन्दगी में हर कोई दिल में नहीं बस पता,
और उस एक बसे हुए को भुला पाना आसान नहीं|

किसी का हाथ थाम कर छोड़ना नहीं

किसी का हाथ थाम कर छोड़ना  नहीं,
वादा किसी से करो तो तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका,
तो बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं|

रविवार, 20 जून 2010

इश्क की गली में हमने खुद को भुला दिया

इश्क की गली में हमने खुद को भुला दिया,
ना जाने मोहब्बत में क्या-क्या लुटा दिया,
प्यार का कर्ज हमने कुछ ऐसे अदा किया,
वो चाहते थे रोशनी हमने खुद को जला दिया|

हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है

हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है,
नेटवर्क के जरिये एक पैगाम भेजा है,
फुर्सत मिले तो कुबूल कर लेना,
शहर-ए-लखनऊ के शहजादी ने सलाम भेजा है|

शनिवार, 19 जून 2010

तक़दीर से हमें तब हिस्सा मिलता है

तक़दीर से हमें तब हिस्सा मिलता है,
प्यार भरा कोई जब हमें रिश्ता मिलता है,
रोशन हो जाती है साड़ी ज़िन्दगी,
जब रिश्तों में आप जैसा फ़रिश्ता मिलता है|

होती नहीं मोहब्बत सूरत से

होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
क़दर जिनकी दिल से होती है|

यादों ने पास आकर कुछ यूँ गुनगुना दिया

यादों ने पास आकर कुछ यूँ गुनगुना दिया,
जैसे किसी ने भुला हुआ फ़साना सुना दिया,
जाने क्या बात थी उस गुजरे कल में,
की आँखें रोयी लेकिन चेहरा मुस्करा दिया|

दीवानों की तरह उसे मैंने प्यार किया

दीवानों की तरह उसे मैंने प्यार किया,
खुद से भी ज्यादा उसपर ऐतबार किया,
एक पल भी ना रुकी वो मेरे लिए,
जिसका मैंने जिंदगी भर इंतज़ार किया|

गुरुवार, 17 जून 2010

अपने प्यार को छुपा ना सके

अपने प्यार को छुपा ना सके,
दीवाने दिल पे काबू पा ना सके,
आज इतने करीब से  गुजर गए वो,
फिर भी हम उनसे बता सके|

मंगलवार, 15 जून 2010

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है,
दीदारी दोस्तों कि शान होती है,
कही भी रहो पर रहोगे दिल में,
यही सच्ची दोस्ती कि पहचान होती है|

अपनों कि याद से बड़ी कोई दौलत नहीं होती

अपनों कि याद से बड़ी कोई दौलत नहीं होती,
साथ रहना ही अपनों कि जरुरत नहीं होती,
दूरिया कर देती है यादों को जिन्दा,
वर्ना रना यादों कि कोई कीमत  नहीं होती|

रविवार, 13 जून 2010

सरदार-तेरे रिजल्ट दा कि होया..?

सरदार-तेरे रिजल्ट दा कि होया..?
पुत्तर -पापा इस साल विच एक साल और लगेगा,
सरदार -कोई बात नहीं पुत्तर,२ साल लगे या ४ साल,
पर फेल मत होना|

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं

दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं,
हसरत है आपको रोज़ देखू पर,
मेरे टीवी पर कार्टून नेटवर्क आता नहीं|

डूब जाती है कश्तिया जब आते है तूफान

डूब जाती है कश्तिया जब आते है तूफान,
 यादें रह जाती है बिछड़ जाते है इन्सान,
याद रखो तो बहुत करीब पाओगे,
भूल जाओगे तो ढूढते रह जाओगे|

शनिवार, 12 जून 2010

एक दिन मुस्कराहट ने हमसे पूछा

एक दिन मुस्कराहट ने हमसे पूछा
"हर पल हमें क्यूँ बुलाते हो"...?
हमने कहा हम याद अपने दोस्त को करते है,
तुम तो यु ही चले आते हो,

हमेशा रब से वो मांगो जो आपकी किस्मत में हो

हमेशा रब से वो मांगो जो आपकी किस्मत में हो,
वो नहीं जो आप चाहते हो,
क्यूंकि हो सकता है कि आपकी ख्वाहिश कम हो,
मगर आपकी किस्मत में ज्यादा लिखा हो|

भूल कर आपको जायेंगे कहाँ

भूल कर आपको जायेंगे कहाँ,
एक पल ज़मीन पर जी पाएंगे कहाँ,
आपसे ही मुस्कराहट है ज़िन्दगी में,
बिना आपके खुश रह पाएंगे कहाँ|

शुक्रवार, 11 जून 2010

मुद्दत से थी किसी से मिलने कि आरजू

मुद्दत से थी किसी से मिलने कि आरजू,
ख्वाहिश-ए- दीदार में सब कुछ गवा दिया,
किसी ने दी खबर कि वो आयेंगे रात को,
इतना किया उजाला कि घर तक जला दिया|

मुस्कराना ही तो ख़ुशी नहीं होती है

मुस्कराना ही तो ख़ुशी नहीं होती है,
उम्र बिताना तो ज़िन्दगी नहीं होती है,
खुद को मिटाना पड़ता है दोस्ती में,
सिर्फ दोस्त कहकर दोस्ती नहीं होती है|

कह दो उन पढ़ने वालो से

कह दो उन पढ़ने वालो से..,
कभी हम भी पढ़ा करते थे,
जितना सिलेबस पढ़कर वो टॉप करते है,
उतना तो हम यूही छोड़ दिया करते है|

गुरुवार, 10 जून 2010

चेहरे कि हँसी से हर गम मिटा दो

चेहरे कि हँसी से हर गम मिटा दो,
 बहुत कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
खुद ना रूठों पर सबको मना लो,
यह राज़ है जिंदगी का,
कि जियो और जीना सिखा दो,

ना कोई पल सुबह है ना कोई पल शाम है

ना कोई पल सुबह है ना कोई पल शाम है,
हर पल हर लम्हा दोस्ती के नाम है,
इसे सिर्फ एक सन्देश मत समझाना,
ये हमारी प्यारी सी दोस्ती का सलाम है|

दिल और तारों में यह फर्क है कि

दिल और तारों में यह फर्क है कि,
तारा टूट कर लोगो कि ख्वाहिसे पूरी कर जाता है,
और दिल टूटकर लोगो कि ख्वाहिसे तोड़ जाता है|

दिल दिया ऐतबार कि हद थी

दिल दिया ऐतबार कि हद थी,
जान दी ये मेरे प्यार कि हद थी,
मर के भी आँखें खुली रह गयी,
और कुछ नहीं ये तो इंतजार कि हद थी|

बुधवार, 9 जून 2010

अपनी मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी

अपनी मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी,
पास होकर भी दूरी सी लगी,
होठों पे हंसी आँखों में मजबूरी सी लगी,
ज़िन्दगी में पहली बार किसी कि दोस्ती इतनी जरुरी सी लगी|

हमसे पूछो किसी के खोने का दर्द क्या होता है

हमसे पूछो किसी के खोने का दर्द क्या होता है,
हँसते हुए भी रोने का दर्द क्या होता है,
खुदा उसी से क्यूँ मिला देता है,
जिसका साथ किस्मत में नहीं होता है|

ज़िन्दगी एक पल है

ज़िन्दगी एक पल है,
जिसमे आज है ना कल है,
जी लो इसको इस तरह,
कि... जो भी आपसे मिले तो यही कहे..,
बस यही उसकी ज़िन्दगी का सबसे हसीन पल है|

आप मेरी दुआओं में सामिल हो इस तरह

आप मेरी दुआओं में सामिल हो इस तरह,
फूलों में होती है खुसबू जिस तरह,
खुदा आपको खुशिया दें इस तरह,
ज़मीन पर होती है बारिश जिस तरह|

मंगलवार, 8 जून 2010

खुशनसीब होते है ये बदल जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है

खुशनसीब होते है ये बदल जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है,
और एक बदनसीब है हम,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी आपसे मिलने को तरसते है|

दिल देना मगर भरोसा मत करना

दिल देना मगर भरोसा मत करना,
 मुस्कराना मगर आंसू मत बहाना,
प्यार करना मगर दूर मत होना,
ए दोस्त हमें मार डालना मगर धोखा मत देना|

इश्क सभी को जीना सिखा देती है

इश्क सभी को जीना सिखा देती है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देती है,
इश्क नहीं किया तो कर के देख लो,
ज़ालिम हर दर्द को सहना सिखा देती है|

रविवार, 6 जून 2010

तेरी दोस्ती ने ज़िन्दगी को एक मकसद दिया है,

तेरी दोस्ती ने ज़िन्दगी को एक मकसद दिया है,
हर सुख-दुःख में मैंने तेरा एहसास किया है,
जब भी झपके पलकें तेरी,
समझ लेना इस दोस्त ने याद किया है,

फिजा में महकी शाम हो तुम

फिजा  में  महकी  शाम  हो तुम,
प्यार  में  छलकता  जाम  हो  तुम,
दिल तुझे छुपाये फिरता है ऐ दोस्त,
मेरी दोती का दूसरा नाम हो तुम,

एक है आसमान का तारा तो दूसरा है समुन्दर का किनारा

एक है आसमान का तारा तो दूसरा है समुन्दर का किनारा,
बेवफा है जमाना सारा,
पर नसीब है अच्छा हमारा,
जो मिला है एक दोस्त आप जैसा प्यारा|

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
 रोता है दिल जब वो पास नहीं होती,
बर्बाद हो रहे है हम उनके इश्क में,
और कहते है इस तरह प्यार नहीं होता|

शनिवार, 5 जून 2010

जीते हुए को याद में क्या दोगे

जीते हुए को याद में क्या दोगे,
सोये हुए को ख्वाब में क्या दोगे,
हम तो चाहते है उम्र भर कि दोस्ती का वादा,
बोलो इस सवाल का जवाब क्या दोगे|

सिर्फ रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते

सिर्फ रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,
हर आंसू को जज्बात नहीं कहते,
किस्मत से मिलते है दोस्त ज़िन्दगी में,
इसलिए दोस्ती को इत्तफाक नहीं कहते|

एक मुलाकात अंजान होती है

एक मुलाकात अंजान होती है,
अंजान से ही तो पहचान होती है,
जहां देखो वहां इश्क के बीमार बैठे है,
हजारों मर चुके है फिर भी लाखों तैयार बैठे है|

लिखने वाले एक एहसान लिख दे

लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे दोस्त कि तकदीर में एक और मुस्कान लिख दे,
ना मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उनकी तकदीर में मेरी जान लिख दे|

आज दुल्हन को लाल जोड़े में उसे उसकी सखियों ने सजाया होगा

आज दुल्हन को लाल जोड़े में उसे उसकी सखियों ने सजाया होगा,
मेरी जान के गोरे हाथों को मेहँदी से सजाया होगा,
बहुत गहरा चढ़ा होगा मेहँदी का रंग,
उस मेहँदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा,
रह-रह के रो पड़ी होगी, जब-जब उसको मेरा ख्याल आया होगा,
खुद को देखा होगा जब आईने में तो अक्स मेरा भी नज़र आया होगा,
लग रही होगी बला कि सुन्दर मेरी जान आज,
देख कर उसको चाँद भी शरमाया होगा,
आज मेरी जान ने अपने माँ-बाप कि इज्ज़त को बचाया होगा,
उसने बेटी होने का हर फर्ज निभाया होगा,
मजबूर होगी वो सबसे ज्यादा,सोचता हूँ किस तरह उसने खुद को समझाया होगा,
अपने हाथों से मेरे खतों को जलाया होगा,
खुद को मज़बूत बनाकर मेरी यादों को मिटाया होगा,
भूखी होगी वो जानता हूँ मैं,मेरे बिना उसने कुछ ना खाया होगा,
कैसे संभाला होगा खुद को जब उसने फेरों में खुद को जलाया होगा|

शुक्रवार, 4 जून 2010

दिल तोड़ने वालों को सजा क्यूँ नहीं मिलती

दिल तोड़ने वालों को सजा क्यूँ नहीं मिलती,
हर किसी को मुहब्बत में वफ़ा क्यूँ नहीं मिलती,
लोग कहते है इश्क एक बीमारी है,
तो फिर मेडिकल में इसकी दवा क्यूँ नहीं मिलती|

समेट लो इन हँसते हुए नाज़ुक पलों को

समेट लो इन हँसते हुए नाज़ुक पलों को,
ना जाने ये लम्हे का हो ना हो,
हो भी ये लम्हे तो क्या मालूम,
सामिल आपके पलों में हम हो ना हो|

हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा

हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा,
जब हम ही ना रहे तो प्यार कौन करेगा,
ए खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वर्ना मेरे जीने कि दुआ कौन करेगा|

काश ये ज़ालिम जुदाई ना होती

काश ये ज़ालिम जुदाई ना होती,
रब्बा तुने दिल चीज़ बने ना होती, 
ना हम उनसे मिलते ना प्यार होता,
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो आज परायी नहीं होती|

गुरुवार, 3 जून 2010

K-lite का सबसे नया संस्करण 6.00

दोस्तों  मैं यहाँ पर K-lite का सबसे नया संस्करण दे रहा हूँ,
इस प्लेयर से आप किसी भी फाइल को चला सकते है,
उम्मीद है यह आपको पसंद आएगी|

यहाँ से डाउनलोड करें,

पानी से तस्वीर कहा बनती है

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तक़दीर कहा बनती है,
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से,
क्युकि यह ज़िन्दगी फिर कहा मिलती है|

बुधवार, 2 जून 2010

रूप का नज़ारा प्यार नहीं होता

रूप का नज़ारा प्यार नहीं होता,
मन चाहा सपना साकार नहीं होता,
हर किसी पर ना मर मिटना दोस्त क्युकि,
हर दिल में हमारे जितना प्यार नहीं होता|

मीलों के फासलों में दूरी ना हो

मीलों के फासलों में दूरी ना हो,
आपस में बात ना हो ऐसी मज़बूरी ना हो,
हमारी तमन्ना है कि दोस्ती रहे उम्र भर,
आप दुआ करना हमारी यह दुआ अधूरी ना हो|

जब किसी कि चाहत किसी का अरमान बन जाये

जब किसी कि चाहत किसी का अरमान बन जाये,
जब किसी कि हंसी  किसी का मुस्कान बन जाये,
खूब प्यार देना आप उस इन्सान को,
जब आपकी साँस किसी कि जान बन जाये|

मंगलवार, 1 जून 2010

जिनके दिल पर लगती है चोट वो आँखों से नहीं रोते

जिनके दिल पर लगती है चोट वो आँखों से नहीं रोते,
जो अपनों के ना हुए वो किसी के  नहीं होते, 
मेरे हालातों ने मुझे अक्सर यह सिखाया है कि ,
सपने टूट जाते है पर पुरे नहीं होते ,

रूठे जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम

रूठे जो ज़िन्दगी तो मना लेंगे हम,
मिले तो गम तो भी बिता लेंगे हम,
बस तुम रहना हर लम्हा साथ हमारे,
निकलते आंसू में भी मुस्करा लेंगे हम|

शनिवार, 29 मई 2010

वीएलसी मीडिया प्लेयर का नया संस्करण 1.1.0 RC1

दोस्तों वीएलसी  मीडिया प्लेयर का पोर्टटेबल  नया संस्करण आ गया है,
जो कि पहले वाले से काफी अच्छा है,
अगर अभी तक आपने डाउनलोड नहीं किया है
तो देर मत करें,

यहाँ से डाउनलोड करें,

एक कबूतर कार से टकराकर बेहोश हो गया

एक कबूतर कार से टकराकर बेहोश हो गया,
कारवाले ने उसका इलाज करके पिंजरे में डाल दिया,
होश में आने पर कबूतर बोला,
आईला मैं जेल में.......वो कारवाला मर गया क्या.....?

ताज़ी हवा में फूलों कि महक हो

ताज़ी हवा में फूलों कि महक हो,
पहली किरण में चिडियों कि चहक हो,
जब भी खोलो आप अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों कि झलक हो|

सरदार जी आपको कभी किसी से प्यार हुआ है

सरदार जी आपको कभी किसी से प्यार हुआ है,
"हाँ यार पर वो मानती ही नहीं"
 क्या कहती है,
"कहती है-I LOVE U 2
पता नहीं यह दूसरा कौन है|

अपने रिश्ते पर हमें नाज़ है

अपने रिश्ते पर हमें नाज़ है,
कल जितना बरोसा था उतना आज है,
रिश्ते वो नहीं जो गम और ख़ुशी में साथ दें,
रिश्ते तो वो है जो अपनेपन का एहसास दें,

गुरुवार, 27 मई 2010

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता

दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर राश्ते का कोई मुकाम नहीं होता,
अगर निभाने कि चाहत हो दोनों तरफ से,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता|

रातें गुमनाम होती है

रातें गुमनाम होती है,
दिन किसी के नाम होती है,
हम जिंदगी कुछ इस तरह से जीते है,
कि हर लम्हा सिर्फ दोस्तों के नाम होती है,

निगाहों से निगाहे मिलकर तो देखो

निगाहों से निगाहे मिलकर तो देखो,
दिल कि बात बताकर तो देखो,
सब तुम्हारे करीब आएंगे,
बस लगातार एक हफ्ता नहाकर तो देखो,

बुधवार, 26 मई 2010

आँखे से दूर हो पर दिल से नहीं

आँखे से दूर हो पर दिल से नहीं,
दिल में ज़रूर हो पर मिलते नहीं,
बस यही गिला है तुमसे द्सोत,
कभी मिलते ज़रूर हो पर दिल से नहीं|

हर ज़िन्दगी को एक किनारा चाहिए

हर ज़िन्दगी को एक किनारा चाहिए,
हर साँस को एक सहारा चाहिए,
ज़िन्दगी कट सके हँसते-हँसते इसलिए,
तुम्हारे जैसा एक प्यारा दोस्त चाहिए|

सोमवार, 24 मई 2010

एक ख़ुशी के लिए हर ख़ुशी से दूर हुआ हम

एक ख़ुशी के लिए हर ख़ुशी से दूर हुआ हम,
कुछ कह भी ना सके इतना मजबूर हुआ हम,
ना आयी उन्हें निभानी वफ़ा ,
और बेवफा के नाम से मशहूर हुआ हम|

शिकवे भी होंगे हमसे शिकायत भी होगी हमसे

शिकवे भी होंगे हमसे शिकायत भी होगी हमसे,
मगर दोस्तों से गिला नहीं करते,
अच्छे ना सही बुरे ही सही मगर,
हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते,

शनिवार, 22 मई 2010

ज़रूर किसी ने दिल से पुकारा होगा

ज़रूर किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा,
मायूस होंगे आसमां के तारे उस दिन,
जब जमी पर आपको खुदा ने उतरा होगा|

ना चाहत है सितारों कि

ना चाहत है सितारों कि,
ना तमन्ना है हजारों कि,
अगर आप जैसा दोस्त मिले तो,
क्या ज़रूरत है हजारों कि|

हर दिल में दर्द छुपा होता है

हर दिल में दर्द छुपा होता है,
बयान करने का अंदाज जुदा होता है,
कुछ लोगो का दर्द आंसू में बहा होता है,
और कुछ कि हंसी में दर्द छुपा होता है|

दोस्ती का हक़ हम यु अदा करेंगे

दोस्ती का हक़ हम यु अदा करेंगे,
आपके नाम पर जान फ़िदा करेंगे,
आप को भूल से भी ना जख्म आये,
खुदा से यही दुआ करेंगे|

शुक्रवार, 21 मई 2010

Foxit Reader 3.3.1.0518 का नवीनतम संस्करण

दोस्तों यहाँ पर मैं Foxit Reader 3.3.1.0518 का नवीनतम संस्करण दे
रहा हूँ,जिससे आप पीडीऍफ़ फाइल को देख सकते है,
इसकी खास बात यह होती है कि यह आकार में छोटी
होती है,

यहाँ से डाउनलोड करें,

दिल ने कहा कि कोई तुझे याद कर रहा है

दिल ने कहा  कि कोई तुझे याद कर रहा है,
हमने सोचा ये दिल मजाक कर रहा है,
फिर जब आयी मुझे हिचकी तो ख्याल आया,
कि कोई मुझे सच्चे दिल से याद कर रहा है|

प्यार के मामले में तो हम कच्चे है

प्यार के मामले में तो हम कच्चे है,
मगर दोस्ती के मामले में हम सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इसी बात पर कायम होती है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है|

कुछ रिश्ते खुदा बनता है

कुछ रिश्ते खुदा बनता है,
कुछ रिश्ते हम लोग बनते है,
कुछ लोग बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते है,
वही लोग शायद दोस्त कहलाते है|

दुनिया जिसे नींद कहती है

दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते है,
पर वो आपसे मिलने कि तरकीब होती है,

सावन ने भी किसी से प्यार किया है

सावन ने भी किसी से प्यार किया है,
उसने उसे बदल का नाम दिया है,
रोते है दोनों एक दुसरे की जुदाई में,
और लोगों ने उसे बारिश का नाम दिया है| 

गुरुवार, 20 मई 2010

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है

हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वो है जो दिल से प्यार करते है,
तुम्हारा पैगाम आये ना आये,
पर हम हर पल याद करते है|

रिश्ते तो सभी अनमोल होते है

रिश्ते तो सभी अनमोल होते है,
पर इसे अहमियत कुछ अच्छे लोग देते है,
दिल तो सभी को देता है खुदा,
पर इसमें जगह आप जैसे दोस्त ही लेते है|

सांसो कि महक हो या चेहरे का नूर

सांसो कि महक हो या चेहरे का नूर,
चाहते है आपको तो इसमें मेरा क्या कसूर,
खुदा से हम एक दिन पूछेंगे ज़रूर कि,
चाँद से क्यूँ है उसकी चांदनी दूर...|

कुछ यादें याद रखना

कुछ यादें याद रखना,
कुछ बातें याद रखना,
उम्र भर साथ रहे ना रहे हम,
हम साथ रहे थे कभी बस यह याद रखना|

मंगलवार, 18 मई 2010

कर्ज रिश्ते का अदा कौन करेगा

कर्ज रिश्ते का अदा कौन करेगा,
दोस्त ना होंगे तो याद कौन करेगा,
ए खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वर्ना,
मेरी शादी में दारू पीके पप्पू वाला डांस कौन करेगा|

हर कदम पर ज़ख्म देती है जिंदगी

हर कदम पर ज़ख्म देती है जिंदगी,
हर मोड़ पर कसौटी लेती है ज़िन्दगी,
यु तो छोड़ देता इस ज़िन्दगी को ही,
मगर आप जैसे लोग देते है ज़िन्दगी|

आपकी यादो कि महक इन हवावों में है

आपकी यादो कि महक इन हवावों में है,
 कुछ अपनापन सा बिखरा इन फिज़ावो में है,
 खुशिया चूमे आपके कदम हमेशा,
यही सपना हमारी निगाहों में है|

सोमवार, 17 मई 2010

इस हवा में खुसबू है आपकी

इस हवा में खुसबू है आपकी,
इस आँखों में सूरत है आपकी,
इस दिल से जो कभी जुदा ना हो सके,
वो सिर्फ और सिर्फ दोस्ती है आपकी|

ना करता शिकायत जमाने से कोई

ना करता शिकायत जमाने से कोई,
अगर मान जाता मनाने से कोई,
किसी को क्यूँ याद करता कोई,
अगर भूल जाता भुलाने से कोई|

रविवार, 16 मई 2010

गालो पर आंसू कि लकीर बन गयी

गालो पर आंसू  कि लकीर बन गयी,

सोचा ना था ऐसी तकदीर बन गयी,
हमने तो सिर्फ रेत पर अंगुली फिरायी थी,
देखा तो आपकी तस्वीर बन गयी|

कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने कि

कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने कि,
लम्हे तो अपने आप मिल जायेंगे,
वक़्त होने चाहिए मिलने का,
बहाने तो अपने आप बन जायेंगे|

कीमती पलों को यु ही ना बिताना

कीमती पलों को यु ही ना बिताना,
 हँसते रहना रो कर हमें ना रुलाना,
हमें याद करते हो आप इतना काफी है,
कभी भूल भी जाओ तो हमें ना बताना|

आंसू कि कीमत वो जानते है जो किसी को याद करते है

आंसू कि कीमत वो जानते है जो किसी को याद करते है,
दिल के दर्द वो जानते है जो किसी से प्यार करते है,
मेरा दर्द वही जानते है जो हमें अपना दोस्त मानते है|

दोस्ती नज़रों से हो तो कुदरत कहते है

दोस्ती नज़रों से हो तो कुदरत कहते है,
तोरों से हो तो जन्नत कहते है,
हुस्न से हो तो प्यार कहते है,
और दोस्ती आप से हो तो किस्मत कहते है|

बिछड़े हुए याद दे जायेंगे

बिछड़े हुए याद दे जायेंगे,
खुद सोने से पहले एक ख़्वाब दे जायेंगे,
आपको गिला है हम बात नहीं करते,
सांसो के रुकने से पहले जवाब दे जायेंगे|

मंगलवार, 11 मई 2010

प्यार को भुलाना फितरत नहीं हमारी

प्यार को भुलाना फितरत नहीं हमारी,
आप से दूर रहना मज़बूरी है हमारी,
जीने के लिए सिर्फ साँस काफी नहीं,
आप का होना भी जरुरत है हमारी|

अगर तुम एक पेंसिल बनकर किसी कि खुशिया नहीं लिख सकते हो तो

अगर तुम एक पेंसिल बनकर किसी कि खुशिया नहीं लिख सकते हो तो,
कोशिश करो कि एक अच्छे रबर बनके किसी के दुःख मिटा सको|

प्यार मोहब्बत के दिन ना होंगे

प्यार मोहब्बत के दिन ना होंगे,
वक़्त के साथ हम ना होंगे,
चाहे किसी को कितना भी प्यार कर लो,
तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे|

दूर हो या पास हो

दूर हो या पास हो,
आप हमारे लिए खास हो,
कहते है दोस्ती सबसे बड़ा रिश्ता है,
हमारे लिए तो दोस्ती का मतलब ही आप हो|

सोमवार, 10 मई 2010

ज़िन्दगी के कुछ लम्हे यादगार होते है

ज़िन्दगी के कुछ लम्हे यादगार होते है,
यादो में कुछ लोग खास होते है,
यु तो वो दूर है नज़रों से,
पर उनके एहसास सदा दिल के पास है|

दोस्त कि याद हर वक़्त सताएगी

दोस्त कि याद हर वक़्त सताएगी,
गम के वक़्त दोस्ती याद आएगी,
उस वक़्त जानोगे दोस्त कि कीमत,
जब ज़िन्दगी दोस्त से रूठ जाएगी|

मंगलवार, 4 मई 2010

कैलेंडर का बेहतरीन साफ्टवेयर

दोस्तों इस साफ्टवेयर कि मदद से कैलेंडर देखने के साथ-साथ पिछले २-३ दिनों में कितनी बार
आपका कंप्यूटर प्रयोग हुआ, इन सभी सूचनाओ को आप जान सकते है,
यह अब तक का कैलेंडर का सबसे बढ़िया साफ्टवेयर है,

यहाँ से डाउनलोड करें,

नफरतें लाख मिली कोई मोहब्बत नहीं मिली

नफरतें लाख मिली कोई मोहब्बत नहीं मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी पर रहत नहीं मिली,
उसकी महफ़िल में हर शख्स को हँसते देखा,
बस एक मैं था जिसे हँसने कि इजाजत नहीं मिली|

खुदा कि इबादत में वो एक दुआ हमारी होगी

खुदा कि इबादत में वो एक दुआ हमारी होगी,
 जिसमे मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी होगी,
जब कोई दस्तक सुनाई दे दिल पर,
समझो वो याद कि दस्तक हमारी होगी|

इस कदर अगर याद करोगे हमें

इस कदर अगर याद करोगे हमें,
तो कैसे भूल पाओगे हमें,
जब जायेंगे ये जहां छोड़कर हम,
तब क्या खुदा से मांग पाओगे हमें|

विजय पटेल का ब्लॉग © 2011 BY VIJAY PATEL