गुरुवार, 31 मार्च 2011

तेरा इंतज़ार कर रहा हूँ मैं

तेरा इंतज़ार कर रहा हूँ मैं,
मुश्किल दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
तुझको खबर भी नहीं है...
तुझसे दूर रहकर पल-पल मर रहा हूँ मैं|

बुधवार, 30 मार्च 2011

पिघलती है मोम रोशनी के लिए

पिघलती है मोम रोशनी के लिए,
होती है मुहब्बत ज़िन्दगी के लिए,
ज़िन्दगी फ़ना है आपकी ख़ुशी के लिए,
कुर्बान है हर सांस आपकी दोस्ती के लिए|

मंगलवार, 29 मार्च 2011

यूँ कोई तनहा नहीं होता

यूँ कोई तनहा नहीं होता,
चाह कर भी कोई जुदा नहीं होता,
मुहब्बत को तो मजबूरियां ही ले डूबती है,
वर्ना ख़ुशी से कोई बेवफा नहीं होता|  

सोमवार, 28 मार्च 2011

हमने तो काँटों को भी नरमी से छुआ है

हमने तो काँटों को भी नरमी से छुआ है,
लेकिन लोग बेदर्द फूलों को मसल देते है,
कौन देता है उम्र भर का सहारा यारों,
लोग जनाजे में भी कन्धों को बदल देते है|

रविवार, 27 मार्च 2011

चाहत वो नहीं जो जान देती है

चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ए दोस्त चाहत वो है जो........
पानी में गिरा आंसू पहचान लेती है|

शनिवार, 26 मार्च 2011

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती

सोचा  था  ना  करेंगे  किसी  से  दोस्ती,
ना  करेंगे  किसी  से  वादा,
पर  क्या  करे  दोस्त  मिला  इतना  प्यारा  कि
करना  पड़ा  दोस्ती का  वादा |

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

सुबह को सताना अच्छा लगता है

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोते हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी कि तो.........
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है|

गुरुवार, 24 मार्च 2011

याद करना और याद आना दो अलग बात है

याद करना और याद आना दो अलग बात है,
याद हम उन्हें करते है जो हमारे अपने है,
और याद हम उन्हें आते है......
जो हमें अपना समझाते है|

बुधवार, 23 मार्च 2011

खुसबू ने फूल को ख़ास बनाया

खुसबू ने फूल को ख़ास बनाया,
फूल ने चाहत को ख़ास बनाया,
चाहत ने मुहब्बत को ख़ास बनाया,
कमबख्त मुहब्बत ने कितनों को देवदास बनाया|
 

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

ऐ मेरे हमनशीं चल कहीं और चल

ऐ  मेरे  हमनशीं  चल  कहीं  और  चल,
इस  चमन  में  अब  अपना  गुज़ारा  नहीं ,
बात  होती  फूलों  तक  तो  सह  लेते  हम,
अब  तो  काँटों  पे  भी  हक  हमारा  नहीं |

गुरुवार, 17 मार्च 2011

कटी पतंग की तरह खो जाते है कुछ दोस्त

कटी पतंग की तरह खो जाते है कुछ दोस्त,
याद रखकर भी भूल जाते है कुछ दोस्त,
जीने के सहारे और भी है,
क्यूँ जरुरत बन जाते है कुछ दोस्त|

बुधवार, 16 मार्च 2011

जलकर खाक हुई ज़िन्दगी मेरी

जलकर खाक हुई ज़िन्दगी मेरी,
आँखों से रोया तक ना गया,
ज़ख्म ही कुछ ऐसे लगे कि...
फूल पर भी सोया ना गया|

मंगलवार, 15 मार्च 2011

गीले कागज की तरह ज़िन्दगी है अपनी

गीले कागज की तरह ज़िन्दगी है अपनी,
कोई जताता भी नहीं,कोई बताता भी नहीं,
इस कदर अकेले है दिल की राहों में,
कोई सताता भी नहीं, कोई मनाता भी नहीं|

सोमवार, 14 मार्च 2011

ज़िन्दगी तो सभी के लिए वही रंगीन किताब है

ज़िन्दगी तो सभी के लिए वही रंगीन किताब है,
फर्क है तो बस इतना ही, 
कोई हर पन्ने को दिल से पढ़ रहा है,
और कोई बस पन्ने पलट रहा है|

रविवार, 13 मार्च 2011

हर तरफ दुनिया में इतनी रश्में क्यों है

हर तरफ दुनिया में इतनी रश्में क्यों है,
प्यार अगर ज़िन्दगी है तो इसमें कसमे क्यों है,
बताओ हमें यह राज़.......
दिल अगर अपना है तो किसी और के बस में क्यों है|

शनिवार, 12 मार्च 2011

सारी उम्र आँखों में कोई सपना याद रहा

सारी उम्र आँखों में कोई सपना याद रहा,
 साल बीत गए मगर हो लम्हा याद रहा,
ना जाने क्या बात थी उस शख्स में,
सारी महफ़िल भूल गए मगर वो चेहरा याद रहा|

शुक्रवार, 11 मार्च 2011

कौन किसी का होता है इस ज़माने में

कौन किसी का होता है इस ज़माने में,
लोग खुश है हम दोस्तों को मिटाने में,
जिन चिरागों ने किया घर रोशन मेरा,
आँधियों ने साथ दिया चिराग बुझाने में|  

गुरुवार, 10 मार्च 2011

एक अच्छा दोस्त वही होता है जो..

एक अच्छा दोस्त वही होता है जो..
आपका आंसू पोछ लें,
दूसरा आंसू रोक लें,
और अगर तीसरा आंसू आया तो..
जोर से थप्पड़ मार के कहे....
"ले अब खुल कर रो ले|  

बुधवार, 9 मार्च 2011

कभी मिलेगें आपसे यह ख्याल करते है

कभी मिलेगें आपसे यह ख्याल करते है,
आपको इतना हम याद जो करते है,
हो ना जाएँ पागल हम डरते है,
क्या करे आपसे इतना प्यार जो करते है| 

मंगलवार, 8 मार्च 2011

दिन का उजाला हो या रात की ख़ामोशी

दिन का उजाला हो या रात की ख़ामोशी,
आपकी याद हमें तनहा नहीं होने देती,
खुदा ने दिए है हमें आप जैसा तोहफा,
बस यही ख़ुशी हमें कभी रोने नहीं देती|

सोमवार, 7 मार्च 2011

दूरियों की ना परवाह किया कीजिये

दूरियों की ना परवाह किया कीजिये,
दिल जब भी पुकारें बुला लिया कीजिये,
हम दूर ज्यादा नहीं आपसे,
बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लिया कीजिये|

रविवार, 6 मार्च 2011

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनकी मुहब्बत में,
और वो कहते है इस तरह प्यार नहीं होता| 

शनिवार, 5 मार्च 2011

ज़िन्दगी भी हम अपनी ख़ुशी से लुटा दें

ज़िन्दगी भी हम अपनी ख़ुशी से लुटा दें,
अगर खुदा हमारी उम्र आपको लगा दें,
और खुदा से हम चाहते कुछ भी नहीं,
बस हर जनम में आपको हमारा दोस्त बना दें|

शुक्रवार, 4 मार्च 2011

भींगते रहे बारिसों में अक्सर

भींगते रहे बारिसों में अक्सर,
कभी माँगी किसी से पनाह नहीं,
हसरतें पूरी ना हो तो ना सही,
ख्वाब देखना कोई गुनाह तो नहीं|

गुरुवार, 3 मार्च 2011

जब टूटने लगे हौसला तो बस यह याद रखना

जब टूटने लगे हौसला तो बस यह याद रखना,
बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता,
 ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल क्योकि,
 जुगनू कभी रौशनी का मोहताज नहीं होता|

बुधवार, 2 मार्च 2011

सबसे घुल-मिल जाने की आदत है हमें

सबसे घुल-मिल जाने की आदत है हमें,
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
जितना कोई गहरा गम देता है हमें,
उतना ही मीठा मुस्कराने की आदत है मुझे|

मंगलवार, 1 मार्च 2011

रोती हुई आँखों से तुझे मुस्कान कैसे दूं

रोती हुई आँखों से तुझे मुस्कान कैसे दूं,
अनजान हूँ खुद तुझे पहचान कैसे दूं,
तू ही तो है मेरी जान तू ही बता,
तुझे अपनी जान कैसे दूं|

विजय पटेल का ब्लॉग © 2011 BY VIJAY PATEL