शुक्रवार, 30 अप्रैल 2010

जिनकी तमन्ना दिल में थी

जिनकी तमन्ना दिल में थी,
जुदाई अब हम उनकी सहते है,
फुरसत नहीं उन्हें हमसे कुछ कहने कि,
इसलिए अब हम हर वक़्त खामोश रहते है|

मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती

मैं तोड़ लेता अगर वो गुलाब होती,
मैं जवाब बनता अगर वो सवाल होती,
सब जानते है मैं नशा नहीं करता,
फिर भी पी लेता अगर वो शराब होती|

माना कि नसीब में हमारे कोई सनम नहीं

माना कि नसीब में हमारे कोई सनम नहीं,
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं,
तन्हा है पर बिंदास जिये जा रहे है,
क्योकि बदनसीब तो वो है,
जिनके नसीब में हम नहीं|

मोहब्बत हर इंसानों को आजमाती है

मोहब्बत हर इंसानों को आजमाती है,
किसी से रूठ जाती है और किसी पे मुस्कराती है,
मोहब्बत खेल ही ऐसा है,
किसी को कुछ दे जाती है तो,
किसी का सबकुछ ले जाती है|

हमें सुलाने के खातिर जब रात आती है

हमें सुलाने के खातिर जब रात आती है,
 हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से ये आवाज आती है,
आज उन्हें याद कर लें रात तो रोज आती है|

फुल खिले तो खुशबू दे आपको

फुल खिले तो खुशबू दे आपको,
सूरज उगे तो रोशनी दे आपको,
कुछ देने के काबिल नहीं हम,
पर ऊपर वाला हर ख़ुशी दे आपको|

आंसू ना होते आँखों में तो आँखे इतनी खुबसूरत ना होती

आंसू ना होते आँखों में तो आँखे इतनी खुबसूरत ना होती,
दर्द ना होते दिल में तो खुशियों कि कमी ना होती,
पूरी होती सब मुरादे तो,
खुदा कि जरुरत ना होती|

कोई लम्हा आता है आपकी याद लेकर

कोई लम्हा आता है आपकी याद लेकर,
कोई लम्हा जाता है आपकी याद देकर,
हमें तो उस लम्हे का इंतजार है,
जो आये तो आपको साथ लेकर|

तुम्हे दिल से जुदा कभी ना होने देंगे

तुम्हे दिल से जुदा कभी ना होने देंगे,
 तुम्हे नींद भी आये तो सोने ना देंगे,
तेरी मुस्कान इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायेंगे तो तुम्हे रोने ना देंगे|

हवा बनकर आपकी सांसो में आयेंगे

हवा बनकर आपकी सांसो में आयेंगे,
ख्वाब बनकर आपकी नींदों में आयेंगे,
आप भले ही दिल से निकाल दो हमें,
हम हँसी बनकर आपकी होठों पर आयेंगे|

गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहेगा

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहेगा,
सदिया बीत जाएगी वो लम्हा याद रहेगा,
जाने क्या बात थी उन दोस्तों में,
महफ़िल भूल जायेंगे,बस
वो दोस्ताना याद रहेगा|

सोमवार, 26 अप्रैल 2010

दीवानगी हमारी हर राज खोल देती है

दीवानगी हमारी हर राज खोल देती है,
ख़ामोशी हमारी हर बात बोल देती है,
शिकायत है तो सिर्फ इस दुनिया से,
जो दिल के जज्बात पैसो में तोल देती है|

बहते अश्को कि जुबान नहीं होती

बहते अश्को कि जुबान नहीं होती,
दोस्ती लफ्जो में बयान नहीं होती,
मिले कोई दोस्त तो क़दर करना,
क्युकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती|

होती नहीं मोहब्बत सूरत से

होती नहीं मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
क़दर जिनकी दिल से होती है|

बुधवार, 21 अप्रैल 2010

सितारों के आगे भी जहां होगा

सितारों के आगे भी जहां होगा,
जो ना देखा कभी वो समां होगा,
उस जहां के सारे हसीन नजारों कि कसम,
आपस हसीन दोस्त दूसरा कहाँ होगा|

कुछ पत्थरो में फुल खिल जाते है

कुछ पत्थरो में फुल खिल जाते है,
कुछ अनजाने भी अपने बन जाते है,
कुछ लाशो को कफ़न नसीब नहीं होता,
तो कुछ लाशो पर ताजमहल बन जाते है|

तेरी दोस्ती से हमें प्यार है कितना

तेरी दोस्ती से हमें प्यार है कितना,
इजहार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा कि तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते|

Image Viewer का बेहतरीन साफ्टवेयर

दोस्तों इस साफ्टवेयर से आप किसी भी फॉर्मेट के फोटो को

आसानी से देख सकते है,
यह बहुत ही बेहतरीन साफ्टवेयर है,

यहाँ से डाउनलोड करे,

सागर को छुआ तो लहरों कि याद आई

सागर को छुआ तो लहरों कि याद आई,
आसमान को छुआ तो तारों कि याद आई,
कांटो को छुआ तो फूलों कि याद आई,
अपने दिल को छुआ तो सिर्फ आपकी याद आई|

सूरज आसपास हो ना हो

सूरज आसपास हो ना हो,
रोशनी आसपास रहती है,
चाँद  आसपास हो ना हो,
चांदनी आसपास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा साथ रहती है|

यकीन मनो वो मौत बड़ी सुहानी होगी

यकीन मनो वो मौत बड़ी सुहानी होगी,
जिसमे हमारी दोस्ती वीरानी होगी,
पर वडा रहा आपसे पहले हम जायेंगे,
क्योकि आपके आने के लिए जन्नत को सजानी होगी|

कुछ फैसले सिर्फ आँखों से होते है

कुछ फैसले सिर्फ आँखों से होते है,
दिल के फैसले तो बातो से होते है,
कोई लाख भुलाने कि कोशिश करे,
पर कुछ रिश्ते ख़तम सिर्फ सांसो से होते है|

ज़िन्दगी को ख़ुशी में बिताना सीखो

ज़िन्दगी को ख़ुशी में बिताना सीखो,
अपने अरमानो को आप जगाना सीखो,
ज़िन्दगी में कोई गम छू ना पायेगा,
बस आप हर बात पर मुस्कराना सीखो|

मंगलवार, 20 अप्रैल 2010

हंसी कि राह में गम मिले तो क्या करें

हंसी कि राह में गम मिले तो क्या करें,
वफ़ा कि राह में बेवफा मिले तो क्या करें,
कैसे बचाए ज़िन्दगी धोखे से,
कोई मुस्करा के धोखा दे तो क्या करें|

सोमवार, 19 अप्रैल 2010

लिखूं कुछ आज ये वक़्त का तकाजा है

लिखूं कुछ आज ये वक़्त का तकाजा है,
दिल में दर्द अभी ताजा-ताजा है,
गिर पड़ते है आंसू कागज़ पर,
लगता है कलम में स्याही कम
और प्यार ज्यादा है|

दूर होने का कभी गम ना करना

दूर होने का कभी गम ना करना,
याद करना पर आँखे कभी नम ना करना,
तुम्हारी हसी में है ख़ुशी हमारी,
इसलिए अपनी मुस्कराहट कभी कम ना करना| 

K-lite का सबसे नया संस्करण 5.90

दोस्तों  मैं यहाँ पर K-lite का सबसे नया संस्करण दे रहा हूँ,
इस प्लेयर से आप किसी भी फाइल को चला सकते है,
उम्मीद है यह आपको पसंद आएगी|

यहाँ से डाउनलोड करें 

संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता

संगीत सुनकर ज्ञान नहीं मिलता,
मंदिर जाकर भगवान नहीं मिलता,
पत्थर को लोग इसलिए पूजते है,
क्योकि विश्वास के लायक इन्सान नहीं मिलता|

रविवार, 18 अप्रैल 2010

कभी ख़तम ना हो तेरी खुशियों का खजाना

कभी ख़तम ना हो तेरी खुशियों का खजाना,
कभी भूले ना तेरे होठ मुस्कराना,
तू जहाँ भी जाये मेरी दुआ साथ जाये,
खुदा करे तुझे मेरी उम्र लाग जाये|

किनारों पर सागर के खजाने नहीं आते

किनारों पर सागर के खजाने नहीं आते,
फिर यादो में वो दोस्त पुराने नहीं आते,
जी लो इन हसीं पलों को हस के जनाब,
फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते|

हसती रहे आप हज़ारो के बीच

हसती रहे आप हज़ारो के बीच,
जैसे हसता है फूल बहारो के बीच,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच|

डाउनलोडिंग स्पीड को बढ़ायें


दोस्तों इस साफ्टवेयर से आप डाउनलोडिंग स्पीड को बढ़ा सकते
है,यह फायरफोक्स और चार्म को सपोर्ट करता है,


यहाँ से डाउनलोड करें,

शनिवार, 17 अप्रैल 2010

ऍमपी3 और विडियो को चलाने का साफ्टवेयर


दोस्तों इस साफ्वेयर से आप लगभग सभी प्रकार कि फाइल को
चला सकते है,इससे आप ऍमपी3 और विडियो दोनों को चला सकते है,

यहाँ से डाउनलोड करें,

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का तोल नहीं होता,
वैसे साथ जो मिल जाता है हर रस्ते पर,
पर आपकी तरह कोई अनमोल नहीं होता|

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010

डिलीट हुई फाइल को प्राप्त करें


दोस्तों इस साफ्टवेयर से आप डिलीट हो गयी हुई
फाइल को पुनः प्राप्त कर सकते है,

यहाँ से डाउनलोड करें,

दोस्ती का तोहफा किसी को नहीं मिलता

दोस्ती का तोहफा किसी को नहीं मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग़ में नहीं खिलता,
इस फूल को कभी मुरझाने मत देना,
क्योकि मुरझाया हुआ फूल फिर नहीं खिलता|

गुरुवार, 15 अप्रैल 2010

वादे भी यार ने खूब निभाए

वादे भी यार ने खूब निभाए,
ज़ख्म मुफ्त में और दर्द तोफे में भिजवाये,
दोस्ती करने कि क्या सजा मिली,
खता दिल ने कि और आंसू आँखों में आये|

चेस का 3D गेम

दोस्तों यहाँ पर मैं आपको को चेस का गेम दे रहा
हूँ,जो कि 3D है,उम्मीद करता हूँ कि यह गेम आपको
पसंद आएगी,


यहाँ से डाउनलोड करें, 

जिंदगी फूलो से मुस्कराती रहे

जिंदगी फूलो से मुस्कराती रहे,
हर ख़ुशी आपके दमन में आती रहे,
है खुद से बस यही आरजू कि,
आपको कभी कभी हमारी भी याद आती रहे|

बुधवार, 14 अप्रैल 2010

आज मोहब्बत कि हर गली गुमनाम क्यूँ है

आज मोहब्बत कि हर गली गुमनाम क्यूँ है,
जुदाई और मौत इश्क का अंजाम क्यूँ है,
लोग देते है इसे नाम खुदा का,
तो फिर ये मोहब्बत इतनी बदनाम क्यूँ है|

किसी भी प्रोग्राम को तुरंत अनइंस्टाल करें



यहाँ से डाउनलोड करें,

मंगलवार, 13 अप्रैल 2010

मोबाइल के किसी भी फाइल को लाक करें

दोस्तों sybian 60 ओपरेटिंग के मोबाइल प्रयोग करने वालो के लिए 
यह साफ्टवेयर काफी कारगर सिद्ध हो सकती है,
इस साफ्टवेयर से आप किसी भी फाइल को लाक कर सकते है,
 जैसे नोकिया 6600 ,6630 ,3250 ,E70 ,E71 ,इत्यादि 
यहाँ से डाउनलोड करें,

मंजिल है दूर और सफ़र बहुत है

मंजिल है दूर और सफ़र बहुत है,
इस छोटे से दिल को फिकर बहुत है,
मार डालती कभी यह दुनिया हमको,
कमबख्त आपकी दुआओं में असर बहुत है|

सोमवार, 12 अप्रैल 2010

करके दोस्ती रुला ना दीजियेगा

करके दोस्ती रुला ना दीजियेगा,
यूँ चुप रहके सजा ना दीजियेगा,
ना हम दे सके आपको ख़ुशी तो गम ही सही,
पर रिश्ता हमारा बनाके भुला ना दीजियेगा|

कैलेण्डर का साफ्टवेयर


दोस्तों यहाँ पर मैं आपको कैलेण्डर का साफ्टवेयर दे
रहा हूँ,जिससे आप अपने डेस्कटॉप पर देख सकते है,
और इसके साथ-साथ आप reminder भी लगा सकते है| 



रात का शाम जिसे सलाम करे

रात का शाम जिसे सलाम करे,
सुबह का सूरज जिसे प्रणाम करे,
सबको सदा खुश रखने वाला वो मालिक,
हर पल आपकी खुशियों का ख्याल रखे|

रविवार, 11 अप्रैल 2010

एक क्लिक से शट डाउन,स्टैंड बाई,लाग ऑफ करें

दोस्तों अगर आप pc को एक क्लिक से शट डाउन,स्टैंड बाई,लाग ऑफ
करना चाहते है तो यह साफ्टवेयर  आपके लिए मददगार साबित होगा,

यहाँ से डाउनलोड करें,

एक मुलाकात करो हमसे इनायत समझकर

एक मुलाकात करो हमसे इनायत समझकर,
हर चीज का हिसाब देंगे कयामत समझकर,
मेरी दोस्ती पर शक मत करना,
हम दोस्ती भी करते है इबादत समझकर|

शनिवार, 10 अप्रैल 2010

Foxit reader का नवीनतम संस्करण

दोस्तों यहाँ पर मैं foxit reader का नवीनतम संस्करण दे
रहा हूँ,जिससे आप पीडीऍफ़ फाइल को देख सकते है,
इसकी खास बात यह होती है कि यह आकार में छोटी
होती है,

यहाँ से डाउनलोड करें,

रखते है याद आपकी हर एक बात को

रखते है याद आपकी हर एक बात को,
तरसता है दिल हर छोटी सी मुलाक़ात को,
पास रह कर भी इतने दूर ना हो जाना,
कि तरस जाये हम आपकी आवाज को|

दोस्ती एक दिल का नाता है

दोस्ती एक दिल का नाता है,
जो बड़ी इबादत से निभाया जाता है,
इस में दूरिया हो तो कोई परवाह नहीं,
क्युकि दोस्तों को दिल में बसाया जाता है|

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2010

जाने अपने ग्राफिक्स कार्ड के बारे में

दोस्तों इस छोटे से पोर्टेबल साफ्टवेयर से आप अपने ग्राफिक्स कार्ड 
के बारे में जान सकते है कि उसकी साइज़ क्या है,

यहाँ से डाउनलोड करें

वादा ना करो अगर निभा ना सको

वादा ना करो अगर निभा ना सको,
चाहो जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम 
मुस्करा ना सको|

गुरुवार, 8 अप्रैल 2010

M S word जैसा बेहतरीन साफ्टवेयर

दोस्तों अगर आप ms वर्ड को अपने कंप्यूटर में स्थापित किये बिना 
चलाना चाहते है तो आप लोगो के लिए यह साफ्टवेयर मददगार 
साबित होगी,यह साफ्टवेयर एकदम वर्ड कि तरह ही कार्य करता 
है,सबसे बड़ी बात है कि यह महज 7 .94 mb का है,  

यहाँ से डाउनलोड करें

शिकवे भी होंगे हमसे

शिकवे भी होंगे हमसे,
शिकायते भी होंगी हमसे,
मगर दोस्तों से गिला नहीं करते,
अच्छे ना सही बुरे ही सही मगर,
हम जैसे दोस्त मिला नहीं करते|

ए दोस्त अपनी दोस्ती पर करते है हम नाज़

ए दोस्त अपनी दोस्ती पर करते है हम नाज़,
हर वक़्त मिलने कि करते है फरियाद,
हमें नहीं पता सब लोग कहते है,
नींद में भी हम आपसे करते है बात|

बुधवार, 7 अप्रैल 2010

तेरी दोस्ती हमें प्यार है कितना

तेरी दोस्ती हमें प्यार है कितना,
इज़हार हम कर नहीं सकते,
हमारे लिए तू उस खुदा कि तरह है,
जिसका दीदार हम कर नहीं सकते|

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से

एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
दिन  वो भी आये सब हसरते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कराए दिलों जान से,

सोमवार, 5 अप्रैल 2010

फायर फाक्स का नवीनतम संस्करण 3.63

दोस्तों
यहाँ पर मैं फायर फाक्स का नवीनतम संस्करण दे रहा हूँ,
उम्मीद है आप लोगों को पसंद आएगी,
यहाँ से डाउनलोड करें,

रविवार, 4 अप्रैल 2010

VLC Media Player का नया संस्करण 1.05

दोस्तों वीएलसी  मीडिया प्लेयर का नया संस्करण आ गया है,
जो कि पहले वाले से काफी अच्छा है,
अगर अभी तक आपने डाउनलोड नहीं किया है
तो देर मत करें,
यहाँ से डाउनलोड करें,

गुरुवार, 1 अप्रैल 2010

K-lite का नया संस्करण 5.83 Full

दोस्तों  मैं यहाँ पर K-lite का सबसे नया संस्करण दे रहा हूँ,
इस प्लेयर से आप किसी भी फाइल को चला सकते है,
उम्मीद है यह आपको पसंद आएगी|

यहाँ से डाउनलोड करें,

ख़ुशी के दो घूट पीना चाहता हूँ मैं

बहुत रोया हूँ जिंदगी में,
अब  कुछ देर हँसना चाहता हूँ मैं,
बहुत पिए है गम के खारे आंसू,
ख़ुशी के दो घूट पीना चाहता हूँ मैं,
बहुत चला हूँ मंजिल कि ओर,
थक गया हूँ कुछ देर रुकना चाहता हूँ मैं,
बहुत देखे है सोकर जिंदगी के सपने,
कोई आकर जगा दे मुझे अब जागकर सपनों कि
हकीकत देखना चाहता हूँ मैं|

विजय पटेल का ब्लॉग © 2011 BY VIJAY PATEL