क्यूँ किसी कि ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है ,
क्यूँ उसकी उदासी मुझे उदास कर जाती है ,
क्या रिश्ता है उसका मेरा जो मुझे उसकी याद
क्यूँ उसकी उदासी मुझे उदास कर जाती है ,
क्या रिश्ता है उसका मेरा जो मुझे उसकी याद
हर पल आ जाती है |
.
लेबल:
लव शायरी