बुधवार, 31 मार्च 2010
एक मुस्कान ही काफी है
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
कुछ पल होते है कुछ पल के लिए
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
मंगलवार, 30 मार्च 2010
हस्ती मिट गयी नाम कमाने में
प्रस्तुतकर्ता बेनामीहस्ती मिट गयी नाम कमाने में,
उम्र बीत गयी खुशिया पाने में,
एक पल में दूर ना हो जाना हमसे,
हमें तो बरसो लगे है आप जैसा दोस्त पाने में|
लेबल:
लव शायरी
जिसके दीदार के लिए दिल तड़पता है
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
सोमवार, 29 मार्च 2010
किसी को दिल में बसना आसान नहीं
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
वफ़ा में इतना असर तो आये
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
रविवार, 28 मार्च 2010
मुश्किल में जीना नहीं चाहता
प्रस्तुतकर्ता बेनामीदूर तुमसे होके रहना नहीं चाहता,
यूँ तो बहुत लोग है जिंदगी में,
पर तुम्हारे जैसे दोस्त को पाके खोना नहीं चाहता|
लेबल:
लव शायरी
आपकी पसंद मेरी चाहत बन जाये
प्रस्तुतकर्ता बेनामीआपकी पसंद मेरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल कि रहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना मेरी आदत बन जाये|
लेबल:
लव शायरी
शनिवार, 27 मार्च 2010
दिल कि किताब कुछ इस तरह बनायीं है
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
शुक्रवार, 26 मार्च 2010
कुछ लोग दोस्ती को गम समझते है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीकुछ लोग दोस्ती को गम समझते है,
जो गम समझते है वो कम समझते है,
किस तरह वक़्त गुजर रहा है आपके बिना,
ये कोई नहीं सिर्फ हम समझते है|
लेबल:
लव शायरी
बुधवार, 24 मार्च 2010
तमन्ना थी किसी को अपना बनाने कि
प्रस्तुतकर्ता बेनामीतमन्ना थी किसी का हो जाने कि,
पर क्या पता था जिसके हम होना चाहते है,
उन्हें आदत नहीं किसी को अपना बनाने कि|
लेबल:
लव शायरी
जब याद आपकी आती है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीतब हमारी नज़र सितारों कि ओर जाती है,
आपकी सूरत सितारों में नज़र आ जाये कही,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है|
लेबल:
लव शायरी
दूर रहकर करीब रहने कि आदत है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीयाद बनकर आँखों से बहने कि आदत है,
करीब ना होते हुए करीब पाओगे,
मुझे अहसास बनकर रहने कि आदत है|
लेबल:
लव शायरी
मंगलवार, 23 मार्च 2010
कुछ चेहरे भुलाये नहीं जाते
प्रस्तुतकर्ता बेनामीकुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते,
चाहे मुलाक़ात हो ना हो लेकिन,
मेरे दोस्त दोस्ती के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते|
लेबल:
लव शायरी
कोई मिला हमें चाँद कि चांदनी बनकर
प्रस्तुतकर्ता बेनामीकोई मिला परियो कि कहानी बनकर,
जिस किसी को पलकों में बसाया हमने,
वो निकल गया आँख से पानी बनकर|
लेबल:
लव शायरी
रविवार, 21 मार्च 2010
आपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया
प्रस्तुतकर्ता बेनामीआपने दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने अहसास दिला दिया|
लेबल:
लव शायरी
ज़िन्दगी भर साथ हम देंगे
प्रस्तुतकर्ता बेनामीगिराने लगोगे तो हाथ हम देंगे,
दोस्ती के रिश्ते को कमजोर मत समझना,
इसको बनाये रखने के लिए इम्तेहान हम देंगे|
लेबल:
लव शायरी
शनिवार, 20 मार्च 2010
परेशान होगा खुदा भी उस वक़्त
प्रस्तुतकर्ता बेनामीपरेशान होगा खुदा भी उस वक़्त,
क्योकिं हर कोई आप को पाने के लिए,
खुदा को मना रहा होगा|
लेबल:
लव शायरी
हसीं पलकों को याद कर रहे थे
प्रस्तुतकर्ता बेनामीचाँद से आपकी बात कर रहे थे,
दिल को बड़ा सुकून मिला यह जानकर,
कि आप भी हमें ही याद कर रहे थे|
लेबल:
लव शायरी
तुम दोस्त हो हमारे सदा के लिए
प्रस्तुतकर्ता बेनामीहम जिंदा है तुम्हारी वफ़ा के लिए,
कर लेना हमसे लाखो सिकवे,
मगर कभी कफा ना होना खुदा के लिए|
लेबल:
लव शायरी
शुक्रवार, 19 मार्च 2010
आपकी कमी से दिल मेरा उदास है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीपर मुझको आपसे मिलाने कि आस है,
जखम नहीं पर दर्द का एहसास है,
ऐसा लगता है दिल का एक टुकड़ा आपके पास है|
लेबल:
लव शायरी
आइना कुछ नहीं नज़र का धोखा है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीआइना कुछ नहीं नज़र का धोखा है,
नज़र वो नहीं आता जो दिल में होता है,
आईने और दिल का एक ही फ़साना है,
अंजाम दोनों का टूट कर बिखर जाना है|
लेबल:
लव शायरी
बुधवार, 17 मार्च 2010
हर आरजू हमेशा पूरी नहीं होती
प्रस्तुतकर्ता बेनामीहर आरजू हमेशा पूरी नहीं होती,
दोस्तों में कभी दुरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते है,
उनके लिए तो धड़कन भी जरुरी नहीं होती|
लेबल:
लव शायरी
मंगलवार, 16 मार्च 2010
एक कसक दिल में दबी रह गयी
प्रस्तुतकर्ता बेनामीएक कसक दिल में दबी रह गयी,
जिंदगी में आपकी कमी रह गयी,
इतनी कोशिसो के बाद भी आप हमें ना मिले,
शायद चाहत में मेरी कोई कमी रह गयी|
लेबल:
लव शायरी
रिश्ते बनाने के लिए एक पल चाहिए
प्रस्तुतकर्ता बेनामीपर उन्हें निभाने के लिए दिल चाहिए,
खेलता है तो सागर भी लहरों से,
पर उन्हें थामने के लिए भी साहिल चाहिए|
लेबल:
लव शायरी
हर आहट अहसास हमारा दिलाएगी
प्रस्तुतकर्ता बेनामीहर हवा किस्सा हमारा दिलाएगी,
हम इतनी याद भर देंगे आपकी दिल में,
कि ना चाह कर भी आपको याद हमारी आएगी|
लेबल:
लव शायरी
सोमवार, 15 मार्च 2010
वो नादान बचपन ही कितना प्यारा था
प्रस्तुतकर्ता बेनामीपानी का किनारा था,
खेलने कि मश्ती थी,
दिल ये आवारा था,
कहाँ से आ गए इस समझदारी कि दुनिया में,
वो नादान बचपन ही कितना प्यारा था|
लेबल:
लव शायरी
रविवार, 14 मार्च 2010
आफलाइन हिंदी लिखने का सबसे अच्छा साफ्टवेयर
प्रस्तुतकर्ता बेनामीदोस्तों आफलाइन हिंदी लिखने में आप लोगों बहुत परेशानी होती होगी,
इसलिए मैं यहाँ पर आप लोगों के लिए आफलाइन हिंदी लिखने के लिए
एक साफ्टवेयर दे रहा हूँ,
यह साफ्टवेयर Baraha-9.0 है जो एकदम नया वर्जन है|
यहाँ से डाउनलोड करें,
लेबल:
सॉफ्टवेयर
शनिवार, 13 मार्च 2010
ऍमपी३ काटने का सबसे बढ़िया साफ्टवेयर
प्रस्तुतकर्ता बेनामीदोस्तों यहाँ पर मैं MP3 Cutter का सबसे बढ़िया साफ्टवेयर दे रहा हूँ|
यहाँ से डाउनलोड करें,
लेबल:
सॉफ्टवेयर
चाँद कि हद एक रात होती है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीचाँद कि हद एक रात होती है,
सूरज कि हद सिर्फ दिन तक होती है,
हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती कि हद आखिरी सांस तक होती है|
लेबल:
लव शायरी
शुक्रवार, 12 मार्च 2010
बड़ी आसानी से दिल लगाये जाते है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीबड़ी आसानी से दिल लगाये जाते है,
पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते है,
ले जाती है मोहब्बत उन राहों पर,
जहाँ दीये नहीं दिल जलाये जाते है|
लेबल:
लव शायरी
दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीटूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,
तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है|
लेबल:
लव शायरी
गुरुवार, 11 मार्च 2010
मासूम निगाहों में नमी नहीं देखी जाती
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
लोफ्जों कि तरह दिल कि किताबों में मिलेंगे
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
बुधवार, 10 मार्च 2010
जिन्हें बरसों से चाहा वो औरों के दीवाने है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीजिन्हें बरसों से चाहा वो औरों के दीवाने है,
बीते हुए कल कि बस इतनी कहानी है,
कुछ खुद बर्बाद हुए कुछ उनकी मेहरबानी है|
लेबल:
लव शायरी
पानी भी पिए तो लोग शराब कहते है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीबिगड़ा हुआ वो हमको नवाब कहते है,
हम तो ऐसे बदनाम हो गए कि,
पानी भी पिए तो लोग शराब कहते है|
लेबल:
लव शायरी
मंगलवार, 9 मार्च 2010
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे
प्रस्तुतकर्ता बेनामीहम दोनों रिश्तों कि रश्में निभाते रहे,
वो दोस्ती का अहसास जताते रहे,
हम मोहब्बत को दिल में छुपाते रहे|
लेबल:
लव शायरी
DVD फाइल को किसी भी फाइल में convert करें
प्रस्तुतकर्ता बेनामीthegreatvijay@yahoo.co.in
लेबल:
सॉफ्टवेयर
सोमवार, 8 मार्च 2010
कॉमिक्स पढ़ने के लिये साफ्टवेयर
प्रस्तुतकर्ता बेनामीयह साफ्टवेयर आपके लिए अच्छी साबित होगी|
यहाँ से डाउनलोड करें,
लेबल:
सॉफ्टवेयर
रविवार, 7 मार्च 2010
अपने mp3 को छोटा करें
प्रस्तुतकर्ता बेनामीये trial version है full version के लिए मुझे मेल करें|
thegreatvijay@yahoo.co.in
लेबल:
सॉफ्टवेयर
पलकें गिरा के उठा लो तो जाने
प्रस्तुतकर्ता बेनामीबातें अब नज़रों से बोलो तो जाने,
हुनर है समझ लेंगे जुबां आपकी,
पलकें गिरा के उठा लो तो जाने|
लेबल:
लव शायरी
शुक्रवार, 5 मार्च 2010
छोटी सी बात पर कोई शिकवा न करना
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
गुरुवार, 4 मार्च 2010
दिल में तड़प कुछ पाने कि........
प्रस्तुतकर्ता बेनामीमंजिल अगर दूर हो तो रोया नहीं करते,
रखते है जो दिल में तड़प कुछ पाने कि,
वो लोग रात को सोया नहीं करते|
लेबल:
लव शायरी
बेवफा से रिश्ता बना बैठे
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
बुधवार, 3 मार्च 2010
हो नहीं सकता कि आपकी याद ना आये
प्रस्तुतकर्ता बेनामीभूल कर भूलूं वो एहसास ना आये,
तुम भूलो तो तुम पर कोई आंच ना आये,
मैं भूलूं तो मुझे अगली सांस ना आये|
लेबल:
लव शायरी
तुम्हारे प्यार को खोना नही चाहता
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
मंगलवार, 2 मार्च 2010
clock
प्रस्तुतकर्ता बेनामीयहाँ से डाउनलोड करें,
लेबल:
सॉफ्टवेयर