रविवार, 31 जनवरी 2010
मंगलवार, 26 जनवरी 2010
लव शायरी
प्रस्तुतकर्ता बेनामीआँखें मेरी रात-रात भर जगती है,
पिछली यादों के पीछे ही भागती है,
अपनों कि आँखों में जो अपनापन था...
फिर से वही अपनापन आँखें मांगती है|
लेबल:
लव शायरी
सोमवार, 25 जनवरी 2010
लव शायरी
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
दोस्ती
प्रस्तुतकर्ता बेनामीतुम्हारी दोस्ती को हम जीवन समझते है,
तुम रूठ जाओगे तो जी न पाएंगे|
लेबल:
लव शायरी
दोस्ती
प्रस्तुतकर्ता बेनामीकोई जब तुम्हारा हृदय छोड़ दे,
तड़पता हुआ वो तुम्हे छोड़ दे,
तब तुम मेरे पास आना ऐ दोस्त|
लेबल:
लव शायरी
लव शायरी
प्रस्तुतकर्ता बेनामीक्या मांगू खुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करू इंतजार जिंदगी में तेरे आने के बाद ,
क्यों जान लुटा देते है लोग,
ए मालुम हुआ तुम्हे पाने के बाद|
लेबल:
लव शायरी
shayari
प्रस्तुतकर्ता बेनामीगुजरे हुए कल कि याद आती है,
लम्हों से आँखें भर आती है|
हमारी शाम और भी निराली हो जाती है|
जब आप जैसे दोस्त कि याद आती है|
लेबल:
लव शायरी
गुरुवार, 21 जनवरी 2010
shayari
प्रस्तुतकर्ता बेनामीइस कदर हमारी चाहत का इम्तहान न लीजिये,
क्यों हो खफा बयान तो कीजिये,
माफ किया दीजिये गर हो गई हो हमसे खता,
खामोश रहकर हमें सजा न दीजिये|
लेबल:
लव शायरी
friendship shayari
प्रस्तुतकर्ता बेनामीदुआ करते है हम सर झुकाए,
ए दोस्त तू अपनी मंजिल को पायें,
अगर कभी तेरी राहों में अँधेरा हो,
रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए|
लेबल:
लव शायरी