दोस्ती यकीन पे टीकी होती है,
ये दीवार बड़ी मुश्किल से कड़ी होती है,
कभी फुर्सत मिले तो पढ़ना रिश्तों की किताब,
दोस्ती खून की रिश्तों से लिखी होती है|
मंगलवार, 31 अगस्त 2010
दोस्ती यकीन पे टीकी होती है
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
दोस्ती कि अनदेखी सूरत है आप
प्रस्तुतकर्ता बेनामी
लेबल:
लव शायरी
शनिवार, 21 अगस्त 2010
सूरज की किरण रोशनी लाती है
प्रस्तुतकर्ता बेनामीसूरज की किरण रोशनी लाती है,
उठते ही आप की याद आती है,
हम जाग गए आपकी यादों की दस्तक से,
अब देखना यह है की आपको हमारी याद कब आती है|
लेबल:
लव शायरी
गुरुवार, 19 अगस्त 2010
वो बात क्या करू जिसकी खबर ही ना हो
प्रस्तुतकर्ता बेनामीवो बात क्या करू जिसकी खबर ही ना हो,
वो दुआ क्या करू जिसमे असर ही ना हो,
कैसे कह दू आपको लाग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही ना हो|
लेबल:
लव शायरी
भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताएं
प्रस्तुतकर्ता बेनामीभूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताएं,
आपकी अहमियत क्या है ये कैसे समझाएं,
आसमान से ऊँचा है रिश्ता अपना,
ये छोटे से सन्देश में कैसे समझाएं|
लेबल:
लव शायरी
बुधवार, 18 अगस्त 2010
उनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया
प्रस्तुतकर्ता बेनामीउनके लिए जब हमने भटकना छोड़ दिया,
याद में उनकी जब तड़पना छोड़ दिया,
वो रोये बहुत आकर तब हमारे पास,
जब हमारे दिल ने धड़कना छोड़ दिया|
लेबल:
लव शायरी
खुश है वो हमको याद ना करके
प्रस्तुतकर्ता बेनामीखुश है वो हमको याद ना करके,
हंस रहे है वो हमसे बात ना करके,
ये हंसी उनके होठों से कभी ना जाये,
खुदा करे वो हमारी मौत पर भी मुस्कराएँ|
लेबल:
लव शायरी
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा
प्रस्तुतकर्ता बेनामीरात होगी तो चाँद दुहाई देगा,
ख्वाब में आपको वो चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत है जरा सोच कर करना,
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देहा|
लेबल:
लव शायरी
मैं वापस आ गया हूँ,
प्रस्तुतकर्ता बेनामीहाय दोस्तों मैं अब वापस अपने ब्लॉग पर आ गया हूँ,
अब से आप लोगो को मैं निरंतर अपनी सेवा दूंगा,